पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ

0
818
Spread the love
Spread the love

Mumbai News, 23 June 2019 : यूनिफाइड ब्रेंज़ ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष एवं एशियन ऑफ्रीकन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. जी डी सिंह के शुभकामनाओं के साथ तीसरी बार ‘द ग्लोबल बिजनेस लीडरशिप फोरम एंड अवार्ड्स’ का आयोजन होटल ताज़ सांताक्रुज मुम्बई में हुआ।

इस कार्यक्रम का आयोजन यूनिफाइड ब्रेंज़ के साथ एक सहयोगात्मक प्रयास था जो कि एशियन अफ्रीकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ संयुक्त रूप से पैशन विस्टा टॉक्स द्वारा संचालित था।

इस कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन के पीछे मजबूत कोर टीम थी जिसके कारण यह सबसे प्रतीक्षित, प्रतिष्ठित और रोमांचक पुरस्कार समारोह के रूप में प्रदर्शित हुआ।

पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स में सेलिब्रिटी मेहमान गौहर खान, अनीता हसनंदानी, शिबानी कश्यप, रक्षंदा खान, तनीषा मुखर्जी, अर्चना कोचर (फैशन डिजाइनर), मुकेश छाबड़ा, दिव्या दत्ता, रजनीश दुग्गल, पायल रोहतगी, गायक शाहिद माल्या, क्रिकेटर रॉबिन सिंह, पुष्पा कौशल, सोनिया मेहरा, किरण आर्य, रोहित मांजरेकर, राहुल परमार, छावी मित्तल, नम्रता शर्मा, ज़ारा सिद्दीकी, प्रीति राणा, कास्टिंग डायरेक्टर क़ुरैश सोंगरवाला और कई अन्य ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को और अधिक रोशनमय कर दिया।

कार्यक्रम के अंत तक आयोजन स्थल में लोग आनंदित नज़र आये और अब तक हुए कई अवार्ड शो में यह शो अपनी सफल छाप छोड़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here