Mumbai/Entertainment News : बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन हो गया है। रविवार सुबह करीब 4 बजे उन्होंने आखिरी सांसे ली। रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी बॉलीवुड के साथ ही बंग्ला सिनेमा के भी प्रमुख डायरेक्टर-प्रोड्यूसरों में गिने जाते थे। राम मुखर्जी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे।
रविवार दोपहर 2 बजे के करीब ही उनका विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किए जाने की खबर है।
राम मुखर्जी जाने-माने डायरेक्टर थे। उन्होंने कई फिल्मों का डायरेक्शन किया, साथ ही उन्होंने फिल्में भी प्रोड्यूस की। राम मुखर्जी मुंबई के फिल्मालय स्टूडियो के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।
राम मुखर्जी ने रानी मुखर्जी की बंगाली डेब्यू फिल्म ‘बाइर फूल’ को प्रोड्यूस किया था। साथ ही इसका डायरेक्शन भी किया था। इसके अलावा उन्होंने रानी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ को भी प्रोड्यूस किया। दिलीप कुमार और सुनील दत्त जैसे सितारों को भी निर्देशित कर चुके थे
राम मुखर्जी ने दिलीप कुमार और वैजयंती माला की फिल्म ‘लीडर’ का डायरेक्शन किया था। यही नहीं उन्होंने सुनील दत्त की फिल्म ‘हम हिंदुस्तानी’ का भी डायरेक्शन किया था।