Mumbai News : शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर जल्द ही फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड से अपनी फिल्मी सफर शुरु करने जा रहे हैं। इस फिल्म को मशहूर ईरानी फिल्ममेकर माजिद-मजीदी ने बनाया है। सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म का शानदार प्रीमियर होने वाला है।
खबरों की माने तो ईशान की फिल्म का प्रीमियर लंदन फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। फिल्म को शुक्रवार और शनिवार को फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों को दिखाया जाएगा।
अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्ममेकर्स ने कहा कि ‘ये हमारी पहली फीचर फिल्म है, जो मैंने अपने देश ईरान में रहते हुए बनाई। मुझे इस पल का बेसब्री से इंतजार है। मुझे लगता हैं, ‘बीयॉन्ड द क्लाउड्स’ मेरे सिनेमाई विश्वासों का एक विस्तार है, ये फिल्म प्यार, दोस्ती औऱ परिवार को अच्छे से दिखाती है। इस फिल्म से ईशान बहुत जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म में ईशान के साथ मलयालम एक्ट्रेस मालविका मोहनन भी हैं।
प्रीमियर के दौरान लंदन में ईशान, माजिद-मजीदी और मालविका मौजूद रहेंगे। हालांकि ये फिल्म इंडिया में कब रिलीज होगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है।