MISS यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत से होंगी श्रद्धा शशिधर

0
1024
Spread the love
Spread the love

Mumbai News :  बेंगलुरू की रहने वाली श्रद्धा शशिधर अमेरिका में 26 नवंबर को होने वाली प्रतिष्ठित मिस यूनिवर्स पैजंट में प्रतिस्पर्धा करेंगी। अभिनेता शाहिद कपूर ने उन्हें यामाहा फैसिनो मिस दीवा और मिस यूनिवर्स इंडिया 2017 का ताज पहनाया था।

निर्णायक मंडल में पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री लारा दत्ता, अभिनेता राजकुमार राव, फिल्म निर्माता कबीर खान, मुक्केबाजी चैंपियन विजेंद्र सिंह और 2016 की मिस यूनिवर्स-आइरिस मित्तेनेयर जैसे दिग्गज शामिल हुए।

वहीं, इस प्रतियोगिता में मिस पेडेन ओंग्मु नामग्याल (सिक्किम) मिस दीवा सुप्रानेशनल 2017 से सम्मानित की गईं और अपेक्षा पोरवाल (मुंबई) मिस दीवा 2017 की सेकंड रनर-अप बनीं।

वहीं लारा ने कहा, “यह एक अद्भुत यात्रा रही है, सभी लड़कियां अपने आप में विजेता हैं, हालांकि केवल एक ही विजेता हो सकता है, तो पैनल के सदस्यों के लिए 15 में से एक विजेता चुनना मुश्किल था, सभी प्रतिभाशाली और होनहार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here