शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट किया “बॉलीवुड को रेहाब की जरूरत है”

0
801
Spread the love
Spread the love

Mumbai : बॉलीवुड ड्रग विवाद में बॉलीवुड के कई बड़े नाम सामने आए हैं। श्रद्धा कपूर से लेकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण तक इसमें शामिल हैं। अभिनेत्री शर्लिन चोप्रा ने भी इस पर खुलकर अपने विचार सामने रखे कि उन्होंने हाई प्रोफाइल बॉलीवुड पार्टियों में क्या देखा। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड पार्टियों में ट्रे पर ड्रग्स परोसी जाती रही है ।

हाल ही में शर्लिन चोप्रा ने ट्वीट किया था, “हां, #BollywoodNeedsRehab लेकिन समस्या यह है कि जो लोग ड्रग्स का सेवन करते हैं, वे न तो स्वीकार करना चाहते हैं कि वे ड्रग्स लेते हैं और न ही किसी प्रोफेशनल की मदद लेने के लिए आग्रह महसूस करते हैं। यह सही समय है ये समझते के लिए कि बॉलीवुड को स्वच्छ बनाने का अभियान सभी के हित में है। ”

शर्लिन चोप्रा ने सामने आकर कई बातो पर खुलासे किए हैं। अभिनेत्री को उनके बोल्ड और बेबाक़ स्वभाव के लिए जाना जाता है। अभिनेत्री शर्लिन चोप्रा ने निर्माता, अभिनेता, लेखक और सामग्री निर्माता की भूमिका निभाते हुए अपना खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म “रेडशेर ” शुरू किया है। शर्लिन चोप्रा सही मायने में एक बहु प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here