सुदेश बेरी को शूटिंग के दौरान लगी चोट 

0
2298
Spread the love
Spread the love
Mumbai News, 29 Jan 2019 : ‘घायल’, ‘वंश’, ‘आर्मी’, ‘रेफ्यूजी’, ‘एलओसी कारगिल’ समेत 43 फिल्मों और दूरदर्शन के मशहूर टीवी सीरियल ‘सुराग’ से अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर सुदेश बेरी को कोई पहचान की जरुरत नहीं।  वह बॉलीवुड के साथ साथ टेलीविज़न के रूपले परदे पर भी अपना कमाल दिखा रहे है , उन्होंने महाभरत, अगले जन्म मुझे बिटिया ही कीजो, देवों के देव महादेव, सिया के राम, बेगुसराई जैसे कई टीवी सीरीज में नज़र आचुके है, और अभी वह मुस्कान और सक्ति- अस्तित्व एक एहसास की में मुखिया भूमिका में नज़र आ रहे है।
सुदेश बेरी आपको बता दे की वह हमेसा से एक्टिंग के लिए सबसे आगे होते है , वह मानते है की उनके फंस के प्यार और उनके आशीर्वाद के कारन वह एक साथ दो सीरियल्स  और भी एक ही दिन में दो रूपले ज़िन्दगी जी रहे है , इस दौरान उन्हें कई परेशानियों का सामना है , वैसे ही हालही में जब वह सीरियल सक्ति की शूटिंग कर रहे ते तभी दौड़ ते दौड़ ते उनके पैरों में मोच आगयी जिसके बाद  वह कुछ पल के लिए अपने पैरों को आराम दे कर फिर से अपनी शूटिंग शुरू कर चुके ते, प्रोडक्शन के मन करने के बाबजूद भी सुदेश बेरी ने फिर से  शूटिंग शुरू करने के लिए कहा और फिर से अपने काम पर लग गए , सुदेश बेरी कहते है की शूटिंग के दौरान ऐसी छोटी मोती चोटे आती रहती है , लेकिन जब बात अभिनय की आती है तो मुझे कुछ और नहीं सूझता है, अगर मुझे एक साथ पांच शोज भी करनी पड़ी तोह में वह खुशी से करूँगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here