सनशाइन म्यूजिक ने रिलीज किआ अपना नया पोस्टर जिसमे स्टार करेंगे डांसर्स वैभव घुगे और अनुकृति मोना वीडियो सांग ‘लगी पड़ी’ में

0
1271
Spread the love
Spread the love

Mumbai News, 10 Aug 2021 : सनशाइन म्यूजिक ने बैक टू बैक हिट गाने अपने बैनर तले लौंच किये है, और अब वह तैयार है अपना नया गाना ‘लगी पड़ी’ रिलीज करने के लिए| यह गाने में स्टार करेंगे वैभव घुगे जोकि भारत के जाने मने डांसर और कोरियोग्राफर है डांस टी.वी. रीयेलिटी शोज में| उन्होंने अपना टेलीविज़न डेब्यू डांस शो डांस इंडिया डांस सीजन ३ में किया था जो २०११ में एयर हुआ था| वैभव घुगे इंडिया के लाजवाब डांस जीनियस और गुरुस में से एक माने जाते है|

अब, वैभव घुगे डांसर अनुकृति मोना के साथ देखे जायेंगे| गाने का पोस्टर काफी रंगीन है, और वो हमें ‘लगी पड़ी’ सांग के बारे में बताता है की यह गाना लोगो को थिरकने पर मजबूर कर देगा| पोस्टर में, ब्यूटीफुल और क्यूट अनुकृति मोना एक इंडो-वेस्टर्न टॉप पहनी हुई दिखाई दे रही है| साथ में एक ब्लू डेनिम जीन्स और उनके जुमखे बेहद प्यारे है| वैभव घुगे अपने स्टाइलिश चश्मे और डेनिम जैकेट में लाजवाब दिख रहे है| ‘लगी पड़ी’ एक ग्रूवी-रोमांटिक गाना है जो बोहोत जल्द आपका पसंदीदा सांग बन जायेगा आपकी प्लेलिस्ट के लिए| सनशाइन म्यूजिक ने पलहे भी ‘क्या तेरा रूठना ज़रूरी है’, ‘में जावा किथे’, ‘ख्वाबों ख्यालों में’ जैसे काफी हिट सांग्स इंडस्ट्री और दर्शको को दिए है|

https://www.instagram.com/p/CSYoYBbAAFz/

काम की चर्चा पर, वैभव घुगे के पास और भी प्रोजेक्ट्स है जिनकी घोषणा वे जल्द ही करेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here