फ़िल्म मुश्किल के गानों की सफलता के बाद वरदान को मिला कॉन्सर्ट

0
853
Spread the love
Spread the love

Mumbai News, 19 Aug 2019 : बॉलीवुड के उभरते हुए कंपोजर और गायक वरदान इन दिनों अपने गानो को लेकर बहोत चर्चा में बने हुए है। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म मुश्किल में उनके दो गानो ने बहोत अच्छा नाम बनाया और लोगो की प्लेलिस्ट में टॉप पर चल रहा था। वरदान ने फिल्म कर्मा धर्मा, फिल्म रन, फिल्म इश्क़ जूनून और हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म मुश्किल में अपनी आवाज दी |

हाल ही में वरदान को मुंबई के पास स्थित खूबसूरत जगह आंबी वैली में एक लाइव कॉन्सर्ट शो मिला, जहा उन्होंने अपने सभी गानो से जनता को मंत्र मुग्ध कर दिया, उन्होंने अपने सभी हिट गानो की मेलोडी पेश की जिसके लिए उन्हें बहोत प्रशंसा मिली, इतना ही नहीं कुणाल रॉय कपूर ने भी उन गाने को बहोत पसंद किया था और कहा था की “मुझे बहोत मजा आया ये सॉन्ग कर के विशेष रूप से में वरदान को धन्यवाद करना चाहूंगा “|

15 अगस्त को लाइव पर्फोमन्स और जनता की प्रशंसा के बाद उन्होंने कहा ” वरदान को एक वरदान मिला की इतनी सुन्दर जगह पर कला की कदर करने वाले लोगो के बीच मुझे गाने का मौका मिला, आगे भी इसी तरह अपने फैंस के लिए गाता रहूँगा “|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here