मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों का 100 प्रतिशत रहा रिजल्ट

0
2732
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 May 2019 : इस साल भी मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा। फरीदाबाद के सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल ममता वाधवा और चार्मवुड स्थित स्कूल की प्रिंसिपल अर्पिता चक्रवर्ती ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी छात्रों को बधाई दी।

सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा मुस्कान ने ह्यूमैनिटीज में (बेस्ट ऑफ फोर) 99 प्रतिशत हासिल कर टॉप किया, आस्था गौर ने कॉमर्स स्ट्रीम (बेस्ट ऑफ फोर)  में 97.75% जबकि तान्या सूद और कुशाग्र महाजन ने साइंस स्ट्रीम (बेस्ट ऑफ फोर) 94 प्रतिशत हासिल किए। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 की मुस्कान मित्तल, हर्षिता कुकरेजा, शुभ अरोड़ा, राधिका रंजन, चहक सैनन, निष्ठा सेठी, रुचिका गोयल, अकंक्षी और इशान कंसल ने इकॉनोमिक्स में 100 अंक हासिल किए। आस्था गौर ने बिजनेस स्टडीज में 100 अंक और हर्षित कुकरेजा ने सोशिओलॉजी में 100 अंक हासिल किए।

वहीं, चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल से कॉमर्स के छात्र वैभव गर्ग ने 96.5% और साइंस स्ट्रीम से मेघना से 95.75% अंक लाकर बाजी मारी। 12वीं के कुल 90 छात्रों में से 66 छात्रों के 90 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।

यह रहे चार्मवुड स्कूल के सब्जेक्ट टॉपर

विषय छात्र का नाम अंक
फाइन आर्ट्स मेघना, मनन भाटिया, खुशी मेहता, मेघा 100
 

 

हिंदी म्यूजिक (वोकल)

भार्गवी और गिरीश गुप्ता 100
गणित सुर्भी सिंह, प्रखर माथुर, प्रीत चौधरी, कन्हैया वार्ष्णेय, संस्कार सोनी, वैभव गर्ग 95
फिजिकल एजुकेशन रितिका 100
केमिस्ट्री सुर्भी सिंह, प्रखर माथुर, प्रीत चौधरी, मेघा बंसल,कन्हैया वार्ष्णेय, शिवम शर्मा, मेघना, हर्षिता कंवर  95
बिजनेस स्टडीज वैभव गर्ग 99
एकॉनोमिक्स निशिका चौधरी 97
होम साइंस भार्गवी 90
फिजिक्स सुर्भी सिंह, स्तुति कुमार, प्रखर माथुर, प्रीत चौधरी, मेघा बंसल, चिराग मोकाशी 95
अंग्रेजी मेघना, दीपशिखा जोशी, खुशी मेहता  96
अकाउंटेंसी वैभव गर्ग 97
इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसिस गौरव चौधरी 95
हिस्ट्री ZSOFIA STEGER 94
साइकोलॉजी खुशी मेहता 91

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here