February 22, 2025

बल्लभगढ़ मोहना रोड पर सांसे मुहिम द्वारा लगाए गए 100 पौधे : जसवंत पवार

0
109
Spread the love

Faridabad News, 06 Sep 2020 : आज रविवार सुबह 7:00 बजे मोहना रोड बल्लबगढ़ सड़क के बीचो-बीच फुटपाथ पर सांसे मुहिम द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें पील्कन, नीम, जामुन, अमरूद, गुलमोहर के 100 पौधे लगाए गए पौधारोपण से पहले सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार का प्रेम नगर की युवा टीम के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।

जसवंत पवार ने पौधारोपण के दौरान सभी युवा साथियों से कहा कि यहां पर जितने भी युवा साथी हैं अगर वह अपने जीवन में एक पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें व उसे वृक्ष बनाएं और अपने रिश्तेदार, दोस्त और भाई बंधु को भी एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करें।

पूर्व सचिव छात्र संघ दिल्ली विश्वविद्यालय भानु ठाकुर ने कहा कि हमने सोशल मीडिया के माध्यम से पौधारोपण के लिए सांसे मुहिम से संपर्क किया और और हमारे एक आह्वान पर ही जसवंत पवार ने 100 पौधे उपलब्ध करा दिया इससे पता लगता है कि सांसे मुहिम जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है और सांसे मुहिम के द्वारा जो भी हमने पौधे लगाए हैं हम शपथ लेते हैं कि हम इनकी देखभाल करेंगे और इनको वृक्ष बनाएंगे।

इस मौक़े होशियार सिंह, सुमित पांचाल, रामबीर शर्मा, नागेश, मुकेश, भानु ठाकुर पूर्व सचिव छात्र संघ दिल्ली विश्वविद्यालय, धीरज, विजय रावत, दलिप, लक्ष्मण तोमर, दीपक, सचिन, उमेश, दर्शन, यशु, सचिन, गौरव, कपिल मौजूद रहे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *