Faridabad News, 13 Sep 2020 : नगर निगम द्वारा फरीदाबाद के 26 गांव को नगर निगम में शामिल करने के तानाशाही फैसले के खिलाफ गांव चंदावली में हुई युवा पंचायत में फैसला लिया गया था कि 26 गांव में नगर निगम के इस फैसले के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा।
जिसकी शुरुआत आज गांव चंदावली से की गई, सबसे पहला हस्ताक्षर गांव चंदावली की सरपंच बहन श्रीमती अंजू रानी के पिताजी गिर्राज यादव ने अपना पहला हस्ताक्षर नगर निगम के इस फैसले के खिलाफ कर शुरुआत की इसके बाद गांव के युवा, बड़े बुजुर्ग सभी ने नगर निगम के इस फैसले के खिलाफ अपना हस्ताक्षर करके अपना रोष प्रकट किया, और गांव में हस्ताक्षर करते समय चौपालों, चौराहों पर ग्रामीणों ने नगर निगम मुर्दाबाद हरियाणा सरकार होश में आओ के नारे भी लगाए।
इस मौके पर जसवंत पवार चंदावली ने कहा कि आज हमने अपने गांव चंदावली से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी है आज पहले दिन ही गांव चंदावली में 1000 हस्ताक्षर कराए गए और सभी ग्रामीणों का 100 परसेंट मत नगर निगम के इस तानाशाही फैसले के खिलाफ है सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि नगर निगम के द्वारा 26 गांव को बर्बाद करने का जो यह फैसला लिया गया है यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।