Faridabad News, 30 July 2019 : न्यू इंडस्ट्रियल एरिया (यामाहा के समीप) एनआईटी स्थित टाईम इक्यूपमेंट प्रा. लि. (टाटा हिताची के डीलर) द्वारा के कर्मचारियों ने कंपनी प्रांगण के अलावा कंपनी के बाहर व आसपास में 101 फलों के पौधे लगाए। इस मौके पर कंपनी के निदेशक आर.के. चिलाना ने भी उपस्थित होकर पौधे लगाएं और सभी कर्मचारियों को इन पौधों की पेड़ बनने पर पूरी देखभाल करने की शपथ दिलवाई। चिलाना ने कहा कि आज जिस प्रकार से पर्यावरण दूषित हो रहा है, वह मानव जाति के लिए हानिकारक है और दूषित होते पर्यावरण को पौधे लगाकर शुद्ध किया जा सकता है इसलिए शहर के सभी नागरिकों का दायित्व बनता है कि वह पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए कम से कम एक पौधा लगाएं और उसकी पेड़ बनने तक पूरी देखभाल करें। उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज इस पौधारोपण अभियान में कंपनी के हर कर्मचारी ने हिस्सा लेकर यह साबित कर दिया कि वह पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि वह अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी पौधारोपण के प्रति जागरुक करें। इस मौके पर ध्रुव खोसला, प्रणव चोपड़ा, प्रमोद मित्तल, आंचल गांधी, निशा हुड्डा, सुरजीत पनेसर, आकाश श्रीवास्तव, राकेश भाटी, जी एस अरोड़ा, बलराम घिमिरे, सनी ग्रोवर, हीना अरोड़ा, राजविंदर कौर, सयानी दत्ता,। प्रगति भल्ला, प्रिया और मुस्ताक, करुणा, जितेन्द्र, सतीश, मोहन और स्टाफ और इंजीनियर्स सहित पूरी टीम मौजूद थी।