February 21, 2025

अरावली स्कूल का दसवीं का परिणाम रहा सर्वोत्तम

0
16
Spread the love

Faridabad News : 29 मई को सी.बी.एस.सी. का दसवीं का परिणाम घोषित हुआ। अरावली इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-43, का परिणाम उत्कृष्ट रहा। शिक्षको एवं छात्रों की मिली जुली कड़ी मेहनत रंग लाई और स्कूल को विशिष्ट स्थान प्रदान किया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यालय के कुल 144 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी। जिनमें सब बच्चों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

स्वाति सेहरावत ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मानवी नारंग तथा अनन्या अरोड़ा ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया तथा दीक्षा चोटानी ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान ग्रहण कर स्कूल को गौरवान्वित किया। कुल 23 बच्चों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक आये। क्रमशः स्वाति सेहरावत 97.4, मानवी नारंग और अनन्या अरोड़ा 96.6, दीक्षा चोटानी 95.6, एन थेरस 95.4, शुभ बलोदी 95, मनस्वी गर्ग 94.8, आदित्य शौर्य 94.6, दीपमाला 94.2, आदित्य सम्पत 93.8, आदित्य सौलंकी 93.2, पार्थ सिगंला 93, पारुल चौहान 92.8, पंदूरा खरबंदा 92.2, ऐनी 91.8, अनुभव गुप्ता 91.6, अशमीक विज 91.6, विराज शर्मा 91.4, अनुष्का चौहान 91.2, अनुभव गोयल 90.8, ऐलन साजी 90.8, एस. कार्तिक 90.2, आदित्य प्रसाद 90 अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की।

शुभ बलोदी एवम् एन थेरस ने गणित में 100 अंक प्राप्त किये तथा कुल 50 छात्रों के 90 से अधिक अंक आये। मानवी नारंग और दीक्षा चोटानी ने हिंदी में 99 अंक प्राप्त किये तथा कुल 15 छात्रों के 90 से अधिक अंक आये। पारुल चौहान ने अंग्रेजी में 98 अंक प्राप्त किये तथा कुल 47 छात्रों के 90 से अधिक अंक आये। अनन्या अरोड़ा ने विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किये तथा कुल 20 छात्रों के 90 से अधिक अंक आये। मानवी नारंग ने सामाजिक विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किये तथा कुल 24 छात्रों के 90 से अधिक अंक आये। पारुल चौहान और अभिनव गोयल ने संस्कृत में 93 अंक प्राप्त किये। जिया चांदना ने फ्रेंच में 97 अंक प्राप्त किये तथा कुल 9 छात्रों के 90 से अधिक अंक आये। शुभ बलोदी ने कम्प्यूटर में 96 अंक प्राप्त किये तथा कुल 11 छात्रों के 90 से अधिक अंक प्राप्त किये तथा अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया।

प्रधानाचार्या मेडम एलिसन पाएस्टर ने बेहतरीन परीक्षा परिणामों के लिए शिक्षकों का धन्यवाद किया, जिनके मार्गदर्शन में छात्रों ने परिणामों के इस स्तर को प्राप्त कर पाए तथा विद्यालय के शानदार परिणाम पर सभी छात्रों, अभिभावकों व अपने विद्यालय के कर्मठ शिक्षकों को बधाई दी। संस्थापक श्री धनसिंह भड़ाना जी ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि प्रधानाचार्या एवं समस्त स्टाफ बधाई के पात्र है। स्कूल में मौजूद अभिभावकों ने भी छात्रों की सफलता का श्रेय छात्रों व शिक्षकों की मेहनत, विद्यालय की व्यवस्थाओं और प्रधानाचार्या के कुशल निर्देशन को दिया तथा सभी सफल छात्र/छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बच्चों ने परीक्षा परिणाम का श्रेय अपने अध्यापकों को दिया और उनके सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया तथा अध्यापकों की कड़ी मेहनत, उनके द्वारा दिया गया अनुशासित वातावरण तथा प्रतिबद्ध कार्य हमारे प्रेरणा स्त्रोत रहे है। उन्होंने हमें कठिन समय में प्रोत्साहन दिया। उनके द्वारा ही हमें ऊर्जा, उत्साह, लगन अनुशासन तथा परिश्रम करने की प्रेरणा मिली। अध्यापकों ने अपने रचनात्मक मस्तिष्क द्वारा कठिन व नीरस विषय को सरल तथा दिलचस्प बना दिया। जिस प्रकार घर में माता पिता प्रोत्सहित करते है उसी प्रकार विद्यालय में अध्यापक हमें प्रोत्साहित करते है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *