11 सब इंस्पैक्टर को मिला तोहफा, पुलिस आयुक्त महोदय ने पदोन्नत कर बनाया इंस्पैैक्टर

0
1450
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Jan 2019 : पुलिस महानिदेषक हरियाणा बलजीत सिंह संधु के कार्यालय से मिले निर्देषानुसार श्रीमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने दिनांक 01.01.19 को कलेरीकल कैडर के 2 सब इंस्पैक्टर व जनरल डयुटी के 9 सब इंस्पैक्टर सहित 11 सब इंस्पैक्टर को पदोन्नत कर बनाया इंस्पैक्टर। उनके कंधे पर स्टार लगाकर उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनांए। पदोन्नति पाने वाले में कानूनी सलाहकार जोगिंदर सिंह जागडा के रीडर इंस्पैक्टर वेद प्रकाश जो कलेरीकल कैडर से हैं। जनवरी 1990 में सिपाही के पद पर हरियाणा पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। 1998 में कलेरीकल कैडर में सलेक्ट होने के बाद पुलिस आयुक्त कार्यालय में लीगल सैल में कार्यरत हैं। कलेरीकल कैडर से बने दुसरे इंस्पैक्टर बीरपाल डीसीपी सैट्रल कार्यालय में तैनात है। जनरल डयुटी से पदोन्नति पाने वाले इंस्पैक्टर सत्यनारायण, अशोक कुमार, मनोज, अनिल छिल्लर, महीपाल, दर्पण, नवीन, बिजेंद्र और कैलाष सहित सभी वर्ष 2010 में डायरेक्ट सब इंस्पैक्टर के पद पर भर्ती हुए थें। पदोन्नति पाने वाले इंस्पैक्टर सत्यनारायण जो खेडीपुल, धौज, बस स्टैण्ड चैकी प्रभारी रहे है अब थाना तिगांव में बतौर एडीषनल एसएचओ कार्यरत है। इंस्पैक्टर अशोक कुमार जो पाली चैकी प्रभारी रहे है अब सै0 15 ए चैकी प्रभारी हैं। इंस्पैक्टर मनोज जो पुलिस आयुक्त कार्यालय में ओएसआई के पद पर रहे है जो अब क्राइम ब्रांच बार्डर प्रभारी है। इंस्पैक्टर अनिल छिल्लर जो क्राइम बडखल प्रभारी रहे है जो अब डीसीपी सैट्रल ऑफिस में तैनात है। इंस्पैक्टर महीपाल जो  मांगर चैकी प्रभारी रहे है जो अब सै0 16 चैकी प्रभारी है। इंस्पैक्टर दर्पण जो पहले अनखीर और सैनिक कालेानी चैकी प्रभारी रहे है अब थाना सै0 31 के एडीशनल एसएचओ के पद पर तैनात है। इंस्पैक्टर नवीन क्राईम ब्रांच ऊंचा के प्रभारी रहे है अब डीसीपी सैट्रल बल्लबगढ के ऑफिस में तैनात है। इंस्पैक्टर बिजेद्रं जो सै0 28 चैकी प्रभारी रहे है जो अब डीसीपी एनआईअी के ऑफिस में तैनात है। इंस्पैक्टर कैलाश सीकरी में चैकी प्रभारी रहे है जो अब मांगर चैकी प्रभारी है। पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि उपरोक्त पदोन्नति पाने वाले आफिसर को पुलिस आयुक्त महोदय ने आज अपने कार्यालय में, सभी को षुभकामनाऐ देते हुए कहा कि मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते हुए पीड़ित, गरीब व आमजन की निष्पक्ष कार्यवाही कर, न्याय दिलाने का कार्य करे और फरीदाबाद पुलिस का नाम रोषन करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here