9 करोड़ की लागत से बनेगी पृथला क्षेत्र की 12 नई सडक़ें : टेकचंद शर्मा

0
1809
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Jan 2019 : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ‘सबका साथ-सबका विकास’ की सोच के चलते आज शहरों की तर्ज पर गांवों का समुचित विकास किया जा रहा है। अकेले पृथला विधानसभा क्षेत्र में साढ़े चार वर्षाे के दौरान बिजली, पानी, सडक़ें व शिक्षा जैसी समस्याओं का पूर्ण रुप से समाधान करते हुए इस क्षेत्र को आधुनिक बनाते हुए यहां अनेकों शिक्षा के केंद्र स्थापित कर इसे शिक्षा का हब बनाने की ओर अग्रसर किया गया है। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र हरियाणा एक-हरियाणवीं एक के सिद्धांत पर चलते हुए आज विकास के नए आयाम छू रहा है और एक विकसित विधानसभा बन गया है। विधायक शर्मा शनिवार को गांव सुनपेड़ व गांव जुन्हेड़ा में करोड़ों रुपए के विकास कार्याे का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक शर्मा ने गांव जुन्हेड़ा में एक करोड़ 27 लाख की लागत से नाली, जोहड़ की रिटर्निंग वाल, एक पुलिया के निर्माण कार्य तथा गांव सुनपेड़ में 36 लाख की लागत से पेयजल हेतु डाली जाने वाली पाइप लाइन के कार्य का नारियल फुड़वाकर बुजुर्गाे से शुभारंभ करवाया। इस मौके पर दोनों ही गांवों के लोगों ने गांव की ओर से सम्मान रुपी पगड़ी पहनाकर एवं फूल मालाओं से विधायक टेकचंद शर्मा का स्वागत किया। विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में 6 नई सडक़ें पहले ही बन चुकी है व उनका कार्य जारी है, साथ ही मुख्यमंत्री के आर्शीवाद 12 नई सडक़ें मंजूर हो चुकी है, जो कि पृथला से हरफली, पन्हैडा से जवां, अलावलपुर से कुरारा शाहपुर, ककड़ीपुर से जवां, करनेरा से सरुरपुर, समयपुर से सरुरपुर, नगला भीकू से छपरौला, छांयसा से नगला मोटूका, सदरपुर से घाघौट, महमदपुर से छांयसा-नरियाला सडक़ तक, प्रह्लादपुर से मांद्कोल, सिकंदरपुर दहलाका जिन पर 9 करोड़ की लागत आएगी। विधायक टेकचंद शर्मा ने गांव वालो को बताया की शीघ्र ही गांव के पास आईटीआई में केवल लडकियों के लिये मंजूर हो चुकी है कार्य शुरु कर दिया जायेगा। विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की जनता को अपना परिवार माना है और परिवार के सदस्य के रुप में क्षेत्र के लोगों की सेवा में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे है। पिछले साढ़े चार वर्षाे में पृथला क्षेत्र ने विकास के मामले में जो पहचान बनाई है, वह अविस्मणीय है और इसका पूरा श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है, जिन्होंने सदैव इस क्षेत्र के लिए दिल खोलकर ग्रांट देते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य किया है।  उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह जिम्मेदार नागरिक की तरह गांवों व क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याे की गुणवत्ता पर नजर रखें और कहीं भी कोई कमी मिलने पर तुरंत उन्हें इसकी जानकारी दें। इस अवसर पर डा. तेजपाल शर्मा, सुमेरसिंह चौहान उप मण्डल अधिकारी जन स्वास्थ्य विभाग व सुखबीर सिंह कनिष्क अभियंता, कृष्ण कुमार कनिष्क अभियंता, राजेश सरपंच, रमेश सरपंच, बिल्लू मेम्बर, कुमर पाल मेम्बर, नन्द, रमा मेम्बर, ज्ञान चंद, संजय, किशोर नम्बरदार, सोना राम थानेदार, गोकल चंद, परमानन्द, राम किशन थानेदार, शिव शिंह मास्टर, बिशन मास्टर, बिशन सिंह, रिश्हाल, गोविन्द, पंडित वेद, देवेंदर सिंह, नानक, महिपाल, लाला, जितेंदर मेम्बर, थान सिंह मेम्बर, टपन सिंह मेम्बर, राम सिंह मास्टर, रमेश मेम्बर, जीतू भरद्वाज, वीर सिंह भरद्वाज, आदि सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here