Faridabad News, 04 Oct 2019 : सामाजिक कल्याण एवं धार्मिक उत्सव समिति द्वारा 12वां शानदार दशहरा मनाने को लेकर एक बैठक का आयोजन सेक्टर-46 आरडब्लूए प्रधान एवं सामाजिक कल्याण एवं धार्मिक उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं दशहरा कमेटी के प्रधान राज सिंह बैंसला के कार्यालय पर किया गया। इस मौके पर दशहरा कमेटी सरंक्षक जगबीर सिंह तेवतिया,महासचिव आर.के पंत,कोषाध्यक्ष टी.आर गुगलानी,सदस्य हीरा लाल शर्मा,आर.के सिक्का,बी.एन कौल,सुनील शर्मा,सुभाष शर्मा,धर्मबीर खटाना,ए.एल पॉल,उपाध्यक्ष ए.एल पॉल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर राजसिंह बैंसला ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रावल इस्टीटयूशन के चेयरमेन सीबी रावल व विशिष्ट अतिथि पूर्व सेशन जज एचपी सिंह मौजूद रहेगें। उन्होनें बताया कि इस बार रावण 65,कुम्भकर्ण 60 और मेघनाथ के 55 फुट के आर्कषक पुतले बनाए जा रहे है जिसमें प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन क्रेकर्स का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के लिए झूले और खेल खिलौनो का पूरा इंतजाम किया जा रहा है। श्री बैंसला ने कहा कि इस उत्सव मेंं ब्रहाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर-46 स्थित राजयोग सेंटर भी अपने मनामोहक कार्यक्रम पेश कर लोगों को आनंदित करेगें। इसके अलावा कांत दर्शन दरबार का भी सहयोग रहेगा। उन्होनें बताया की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जाएंगें और किसी को रावण देखने में असुविधा ना हो इसके लिए पार्किग की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। राजसिंह बैंसला ने कहा कि उनकी पूरी टीम इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे जोर शोर से लगी हुई है और इस रावण दहन को देखने के लिए दूर दूर से लोग आएंगें और अपने साथ मीठी मीठी यादों को समेटकर ले जाएंगें। बैठक के बाद राजसिंह बैंसला ने अपनी पूरी टीम के साथ सामुदायिक भवन में कारीगरों द्वारा बनाए जा रहे रावण की तैयारियों का जायजा लिया और कारीगरों को कुछ हिदायते दी।