Faridabad News, 03 May 2019 : फरीदाबाद के सैक्टर 91 दीक्षा पब्लिक स्कूल का 12वीं कक्षा का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। स्कूल की छात्रा रेखा के हिन्दी में 98, बिजनेस स्टडी में 93, तृप्ति के हिन्दी 97, बिजनेस स्टडी में 89, ईको में 90, काजल राय हिन्दी में 93, एकाउंट में 81, वैशाली के हिन्दी 96, रोशन के हिन्दी में 90, सचिन चौधरी के हिन्दी में 91 , ईको में 90 , अंकित यादव के हिन्दी में 90 अर्पित के हिन्दी में 82, ईको में 80, एकाउंट में 82, रेनू के हिन्दी में 87, अंक प्राप्त किए
सभी बच्चे अच्छे अंको से पास तो हुए ही कक्षा 12वीं की कॉमर्स संकाए में छात्रा तिृप्ती ने 89.4 प्रतिशत अंक हासिल किए तो वहीं रेखा ने 80.8 प्रतिशत अंक हासिल कर दीक्षा पब्लिक स्कूल में टॉपर रही।
बाकी बच्चों ने भी सीबीएसई 2019 के वीरवार को घोषित रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन किया। दीक्षा पब्लिक स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश रैक्शवाल ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें बधाई दी और पढ़ाने वाले अध्यापकों का आभार जताया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों और अध्यापकों दोनों की ही महेनत रंग लाई है। बारहवीं कक्षा के परिणाम अच्छे आए इसके लिए उन्होंने बच्चों में पूरे वर्ष उन्हें अनुशासन में रखा और उनको किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा। श्री रैक्सवाल ने कहा कि बेहतर परिणाम के लिए बेहतर प्रयास करना पड़ता है। जिसके लिए दीक्षा पब्लिक स्कूल हमेशा ही तत्त्पर रहता है। बोर्ड की परिक्षा में अच्छे नम्बर हासिल करने के लिए बच्चों को पूरे साल पढऩा पढ़ता है न की केवल परीक्षा के समय। जो बच्चे पूरे साल पढ़ते और उनके अभिभावक भी अपने बच्चों के बारे में अध्यापकों से विचार विमर्श करते रहते हैं तो यदि बच्चे को किसी कारण किसी तरह की परेशानी होती है तो अभिभावक और अध्यापक मिल कर बच्चों की परेशानी को दूर कर लेते हैं। बच्चे अपनी पढाई पर पूरा ध्यान दे पाते हैं जिससे परिणाम अच्छे आते हैं बाहरवीं में अच्छा रिजल्ट छात्रों की सफलता की गारंटी होता है और उन्हें अच्छा भविष्य बनाने में सहायक साबित होता है।