Faridabad News, 17 Nov 2020 : आत्मनिर्भर भारत योजना में लोगों को स्वावलंबी तथा आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने हेतु ना सिर्फ शहरों में बल्कि गांव में भी विशेष जोर दिया जा रहा है। जिसका उदाहरण जिले में कार्यरत केनरा बैंक द्वारा संचालित आर सेटी फरीदाबाद के द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत गांव मलेरना में 13 दिवसीय जूट से वस्त्र निर्माण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना तथा उनमें स्वरोजगार की क्षमता उत्पन्न करना है। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को 13 दिन की ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। जिससे वह अपने कार्य सीख कर आगे अपना स्वयं का कार्य शुरू कर सकते हैं। इस योजना में मुख्यतः बेरोजगार युवक युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान करके उनको स्वरोजगार उत्पन्न करना है। जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके इससे पहले भी इस योजना के अंतर्गत 13 दिवसीय पशुपालन कार्यक्रम का गांव छायसा में आयोजन किया गया था मनरेगा युवक-युवतियों को जिन्होंने अपना 100 दिन का मनरेगा में कार्य बीते वर्ष में पूरे कर लिए हैं, तथा उनको परीक्षण प्रशिक्षण प्रदान किया गया था जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जिला अग्रणी बैंक केनरा बैंक से डॉ. अलभ्य मिश्रा तथा नाबार्ड डीडीएम विनय त्रिपाठी मौजूद रहे थे।