परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 131 वां जन्म महोत्सव

0
1615
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 02 Dec 2018 : सत्संगचार्य देव पूज्यपाद श्री श्री दादा की पुण्य पवित्र आशीर्वाद एवं सर्वपूजनीय बाबाई दादा की शुभ एवं मंगलमय प्रेरणा से युग पुरूषोत्तम परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 131 वां पावन जन्म महोत्सव, हृदय निचोड़ भक्ति एवं महासमारोह के साथ “ड्रीमलैंड वाटिका” फरीदाबाद (सेक्टर-3 के सामने) दिनांक 2 दिसम्बर 2018 (रविवार) को सत्संग उपासना केंद्र फरीदाबाद के सौजन्य से मनाया गया ।
सुबह वेद मांगलिक के साथ उषा महूर्त से ही उत्सव की शुरुआत एवं दिन चढ़ते-चढ़ते उषा कीर्तन, सामूहिक प्रार्थना, भव्य शोभा यात्रा, भक्ति संगीत भजन, साधारण सभा, तत्पश्चात समवेत प्रसाद सेवा, मातृ-सम्मेलन, सांस्कृतिक अनुष्ठान एवं सांध्य सामूहिक प्रार्थना के उपरान्त अनुष्ठान के शुभ समापन की घोषणा की गयी ।
पूरे दिन व्यापी सतदीक्षा आयोजित रही । इस शुभ अवसर पर समग्र उत्तरी भारत तथा एन०सी०आर० से जाति, धर्म, विचार एवं देश के निर्विशेष भावपूर्ण लोगो से भरी थी । समग्र प्रांगण हर्षोल्लास, श्रद्धा और अनुशासन का एक अनुपम सामंजस्य देखने को मिला । इस समारोह में 2000 से भी अधिक भक्तो का समावेश था । प्रत्येक भक्त-ह्रदय ईश्वरीय दिव्य प्रेरणा से अनुप्राणित हुए तथा असीम अनुकम्पा के साथ जीवन संवर्धन पथ पर चलने की शपथ लेकर अपने अपने घर लौटे ।
यह समग्र श्रद्धोदीप्त अनुष्ठान स्थानीय एस.पी.आर श्रध्देय मनिंद्र चंद्र दास एवं श्रध्देय सत्यवादी मुदुली दादा की परिपूर्ण देख-रेख में सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here