Faridabad News : एक आम आदमी की तरह दिव्यांग व्यक्ति सक्षम बन देश के विकास में अपना सहयोग दे सकता है। यह विचार जिला सिविल सर्जन बीके राजौर ने दिव्यांगों के लिए लगाए गए माप-जांच शिविर के उद्धाटन के मौके पर व्यक्त किए। बीके अस्पताल में मौजूद रैडक्रॉस के फिजियौथेरेपी विभाग में उपायुक्त एवं अध्यक्ष अतुल कुमार के दिशा निर्देशन मे जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से दिव्यांगजनों को उनकी जरुरतों के अनुसार उपकरण देने के उददेश्य से शिविर लगाया गया था।
इस माप-जांच शिविर में कुल 136 दिव्यांग जनों ने अपनी जांच कराई, जिसमें से 107 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण हेतु चुना गया। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग की टीम द्वारा 12 दिव्यांगजनों को पैंशन देने हेतु चुना एवं 17 दिव्यांगजनों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण देने हेतु चुना गया। शिविर में रैडक्रास सोसायटी के सचिव बीबी कथूरिया, समाज कल्याण अधिकारी सुशीला देवी के अतिरिक्त डा. रवि शंकर गौड, समाज सेवी आरपी हंस, सुषमा गुप्ता, जय पाल सिहं, डा. राकेश कुमार, मुकेश कुमार, ज्ञान प्रसाद, भगवान सिंह, बेबी सिंह, हितेश कुमार भी मुख्य रुप से उपस्थित थे।