February 23, 2025

ओल्ड फरीदाबाद से बरौनी, बिहार के लिए 1400 प्रवासी लोगों को ट्रेन के माध्यम से रवाना किया

0
110
Spread the love

Faridabad News, 21 May 2020 : हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले प्रवासी लोगों को काफी सुविधाजनक तरीके से उनके गृह राज्यों को भेजा जा रहा है। उपायुक्त यशपाल की ओर से गठित अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें प्रवासी लोगों को उनके गांवों व घरों को भेजने की पूरी व्यवस्था कर रही हैं। इसी कड़ी में वीरवार को ओल्ड फरीदाबाद से बरौनी, बिहार के लिए 1400 प्रवासी लोगों को ट्रेन के माध्यम से रवाना किया।

एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार व बड़खल के एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से निरंतर प्रवासी लोगों को उनके गृह राज्यों व जिलों में भेजा जा रहा है। यात्रियों की संख्या के अनुसार उन्हें बस या ट्रेन के माध्यम से भेजा जाता है। जो प्रवासी पोर्टल पर पंजीकरण करते हैं, उनका डाटा विवरण जिला प्रशासन को प्राप्त होता है, जिसके बाद सभी लोगों को मोबाइल फोन आदि से सूचना भेजी जाती है। सभी प्रवासी लोगों को नजदीक के एरिया में बनाए गए शैल्टर होम में इक्ट्ठा किया जाता है, जहां पर उनकी मेडिकल जांच की जाती है तथा उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जाता है। इसके बाद प्रवासी लोगों को बसों के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क जैसी हिदायतों की अनुपालना करते हुए उन्हें रेलवे स्टेशन लाया जाता है तथा ट्रेन में बैठाकर सभी को खाने-पीन का सामान आदि दिया जाता है, ताकि उन्हें रास्तें में कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि प्रवासी लोग सरकार की इस व्यवस्था से काफी संतुष्ट भी हैं तथा उनका कहना है कि लाॅकडाउन में ऐसी व्यवस्था के कारण ही उनका घर जाना संभव हो पा रहा है। सरकार की ओर से सभी के लिए टिकट की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर नगराधीश बलिना, एसीपी ट्रैफिक अभिमन्यु लोहान , डीएसपी सीआईडी मनीष सहगल, एरिया ऑफिसर एवं नोडल अधिकारी मधुकांत कुमार, नायब तहसीलदार जसवंत व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *