February 21, 2025

सीआईटीयू का 14वां जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ

0
CITU
Spread the love

Faridabad News, 18 Aug 2019 : सीआईटीयू का 14वां जिला स्तरीय सम्मेलन स्थानीय चिमनी बाई धर्मशाला में संपन्न हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ जिला प्रधान निरंतर पराशर के द्वारा झंडारोहण से शुरू किया गया। इसके बाद मजदूर आंदोलन में शहीद हुए कामरेड को श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन का उद्घाटन सीटू के राज्य अध्यक्ष कामरेड सतवीर सिंह ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर मजदूरों के श्रम कानूनों में संशोधन करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सरकार ने आनन-फानन में 27 जुलाई को लोकसभा में न्यूनतम मजदूरी कानून, औद्योगिक विवाद अधिनियम कानून और सेफ्टी और हेल्थ कानून, में संशोधन करने का प्रस्ताव पेश करके दोनों सदनों से इसे पास करवा लिया हैं। यह सरकार लगातार मजदूर और कर्मचारी विरोधी कानून को मजबूत बनाने में लगी हुई है। इसी उद्देश्य के लिए संशोधन जल्दी बाजी में किए जा रहे ताकि कारखाने के मालिकों को मजदूरों और कर्मचारियों के कार्य के घंटे निर्धारित करने के अधिकार मिल सकें और उन्हें न्यूनतम मजदूरी देने से भी वंचित रखा जा सके। सम्मेलन के दूसरे सत्र में जिला सचिव लालबाबू शर्मा ने पिछले 3 वर्षों की सांगठनिक और आंदोलन आत्मक रिपोर्ट प्रतिनिधियों के सामने प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट पर 6 डेलीगेट ने बहस में हिस्सा लिया। इसके बाद सभी प्रतिनिधियों ने इस रिपोर्ट को ध्वनि मत से पास किया। तत्पश्चात प्रांतीय जनरल सेक्रेट्री कामरेड जय भगवान की देखरेख में नई कमेटी का चुनाव हुआ। जिसमें कामरेड निरंतर पराशर को फिर से जिला प्रधान निर्वाचित किया गया। अन्य पदाधिकारियों में कामरेड लाल बाबू शर्मा को जिला सेके्रटी, सुधा पाल को कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह डंगवाल, रवि गूलिया, मालवती को उपप्रधान के पी सिंह, विजय झा और वीरेंद्र पाल को सह सचिव चुना गया। जिला कमेटी के सदस्य के रूप में सुरेन्द्री, हेमलता, कमलेश, गीता, मनोज, ब्रहम सिंह, राजेंद्र, मुकेश भडाना, जीतन, नंदकिशोर को निर्वाचित किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *