Faridabad News, 22 sep 2018 : राजीव कॉलोनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में एसपी एजुकेशनल एंड कल्चरज सोसायटी के तत्वाधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलोनी के सैकड़ों गरीब और बेसहारा लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई। जांच शिविर में दिल्ली से आए संजीवनी बॉडी प्योवर सेंटर के डॉक्टरों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में डॉ. दीपक, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. उपासना व डॉ. विक्रम ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। डॉक्टरों ने लोगों की स्वास्थ्य की जांच के बाद उन्हें बीमारियों से बचाव के तौर तरीके भी बताए। शिविर में करीब 150 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। मंदिर के महंत आचार्य सर्वेश पांडे ने बताया कि इलाके में बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं, जो अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए दूर नहीं जा सकती हैं। जिनकी सुविधा के लिए मंदिर में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। इसमें इलाके की सैकड़ों बुजुर्ग महिलाओं ने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस अवसर पर आरएसएस के प्रचारक अभिषेक, पूर्वांचल समाज के वरिष्ठ सेवादार घनश्याम सिंह, रमेश यादव, दुर्गा प्रसाद पांडे, हर्षवर्धन, विकास, कृष्णा व राम मोहन दीक्षित के अलावा अन्य मौजूद थे।