मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज के 15वें संस्करण की हुई शुरुआत

0
642
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद 12 फरवरी 2022: मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज के 15वें संस्करण की आज ज़ोरों-शोरों से शुरुआत हुई जिसमें दिल्ली-एनसीआर की कुल 28 कॉरपोरेट क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉ. अमित भल्ला, उपाध्यक्ष, मानव शिक्षण संस्थान (MREI) द्वारा, 28 कॉपरेट टीमों के प्रतिनिधि और डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमडी, MREI, सरकार तलवार, निर्देशक, खेल, MREI, तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।

पहला लीग मैच Accenture और Aaj Tak के बीच खेला गया, तथा Aaj Tak ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। Accenture ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट गवाकर 263 रन बनाए। वहीं Aaj Tak ने 17.2 ओवर में 1 विकेट गवाकर 267 रन बनाकर जीत हासिल की। Aaj Tak के इमरान ने 46 बॉल में 122 रन बनाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ का दक हासिल किया।

मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की याद में शुरू किया गया कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज इस विश्वास का पालन करता है कि खेल प्रतिभागी खिलाड़ियों में उत्साह पैदा करेगा।

टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए, डॉ. अमित भल्ला ने भाग लेने वाली टीमों को बधाई दी और कहा, ‘हम सभी खिलाड़ियों को एक सुनहरा अवसर देने के लिए अपने स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में इज़ाफ़ा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।’ उन्होंने खिलाडियों के उत्साह और निष्पक्ष खेल की सराहना संबोधित करते हुए कहा, ‘नैतिक वातावरण इस टूर्नामेंट की ताकत है’।

इस साल दिल्ली-एनसीआर के 28 प्रमुख कॉरपोरेट इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं जिनमें Aaj Tak (दिल्ली) सहित हीरो मोटोकॉर्प (गुरुग्राम); मारुति सुजुकी (गुरुग्राम); जेसीबी इंडिया लिमिटेड (बल्लभगढ़); एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन एंड इक्विपमेंट लिमिटेड (फरीदाबाद); एसीई (फरीदाबाद); होंडा कार (ग्रेटर नोएडा); सर्वोदय अस्पताल (फरीदाबाद); एनएचपीसी (फरीदाबाद); होंडा मोटरसाइकिल (गुरुग्राम); भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (दिल्ली); आईआईएफएल-वेल्थ (दिल्ली); Adidas (गुरुग्राम); मेटाफैब (फरीदाबाद); टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज; मीडिया XI; वेव इंफ्राटेक; इंडियन ऑयल (आर एंड डी); नॉर-ब्रेमसे (पलवल); Accenture, केपीएमजी, डाबर इंडिया और मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (फरीदाबाद); एचडीएफसी बैंक (दिल्ली), गेट्स इंडिया, एसईसी-आरजेएमटी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, एकॉर्ड अस्पताल और एचसीएल (नोएडा) शामिल हैं।

पहले दिन का दूसरा मैच एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन एंड इक्विपमेंट लिमिटेड और IIFL-वेल्थ (दिल्ली) के बीच खेला गया, और तीसरा मैच HCL और Adidas के बीच खेला जाएगा |

मानव रचना के 15वें कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे जिसमें 7 समूहों में टीमों को विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक समूह में 4-5 टीमें हैं। पहले चरण में लीग मैच खेले जाएंगे जिसके बाद नॉकआउट मैच, क्वार्टर फाइनल, सेमिफाइनल और फाइनल मैच होंगे। क्रिकेट चैलेंज कप का आखिरी मैच 23 अप्रैल 2022 को खेला जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here