फरीदाबाद: डीसीपी ट्रैफिक नीतीश अग्रवाल द्वारा ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान चलाया गया है। जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस साइलेंसर मॉडिफाई करवाके पटाखे छोड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिल के कल से अब तक 16 चालान व इंपाउंड कर कानूनी कार्रवाई की गई है, साथ ही मोटरसाइकिल में मॉडिफाई करने वाले मैकेनिक के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी ।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक के दिशानिर्देश तथा एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कल से अब तक करीब 190 बुलेट मोटरसाइकिल को चैक किया गया चैकिंग के दौरान 16 बुलट मोटरसाइकिल का चालान व इंपाउंड कर कानूनी कार्रवाई की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने वर्ष 2021 में पटाखे छोड़ने वाली 132 बुलेट मोटरसाइकिल को इंपाउंड किया था। जिसमें सबसे अधिक वर्ष 2021 के माह मार्च में 38 तथा अप्रैल-84 बुलेट मोटरसाइकिल को इंपाउंड किया था तथा वर्ष 2022 में 65 बुलेट मोटरसाइकिल जिसमें कल से अबतक 16 बुलट मोटरसाइकिल का चालन व इंपाउंड कर कानूनी कार्रवाई की गई है। साथ ही वर्ष 2022 में अब तक गाडियों में ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने वाले 119 वाहनों के चालान कर कानूनी कार्रवाई की गई है। ट्रैफिक नियम तोडने वालों के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 अगस्त तक 102551 ऑनलाइन चालान काटे गए है। सितम्बर माह में 603 चालान ओवरस्पीडिंग, 2408 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 859 चालान बिना हेलमेट यात्रा करने, 577 चालान अवैध पार्किंग, 1307 नंबर प्लेट, 117 प्रदूषण, 593 चालान बिना सीट बेल्ट यात्रा करने के शामिल है। जिनमें 11219 कुल चालान काट कर 5690700रु का जुर्माना किया है।
जिसमें स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगे कैमरो द्वार अगस्त माह तक 76756, पोस्टल चालान 110594 तथा ई-चालान 102551 काटे गए इन चालानों में मुख्यतः 36126 चालान ओवरस्पीडिंग, 3925 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 79452 चालान बिना हेलमेट यात्रा करने, 7775 चालान अवैध पार्किंग, 13558 नंबर प्लेट, 1006 प्रदूषण, 4784 चालान बिना सीट बेल्ट यात्रा करने के शामिल है। साथ ही वर्ष 2021 में 138416 चालान काटे थे जिनसे 7,78,46,850रु प्राप्त किए था। काटे गए इन चालानों में मुख्यतः 29348 चालान ओवरस्पीडिंग, 22769 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 22038 चालान बिना हेलमेट यात्रा करने, 8906 चालान अवैध पार्किंग, 6816 नंबर प्लेट, 2604 प्रदूषण, 5916 चालान बिना सीट बेल्ट यात्रा करने के शामिल है।
कुछ शरारती तत्व अपने मनोरंजन के लिए बुलेट का साइलेंसर मॉडिफाई करवाकर उससे पटाखे छोड़ते हैं जिसकी वजह से आमजन को तो परेशानी होती ही है इसके साथ पर्यावरण में ध्वनि प्रदूषण को भी बढ़ावा मिलता है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा कल से इस अभियान के द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत साइलेंसर मॉडिफाई करवाके पटाखे छोड़ने वाले बुलेट इंपाउंड किए जा रहे है। इसके अलावा साइलेंसर को मॉडिफाई करने वाले मैकेनिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाए रही है। आमजन से अनुरोध है कि वह कंपनी का लगाया हुआ साइलेंसर ही उपयोग करें अन्यथा उनके वाहन को इंपाउंड करके उन्हें आर्थिक दंड से दंडित किया जाएगा। फरीदाबाद पुलिस की अपील ट्रैफिक नियमों का पालन करें सुरक्षित रहें