जनकल्याण मंदिर में लगाए कोरोना वैक्सीन शिविर में 163 बुजुर्गो को वैक्सीन लगाई गई

0
560
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 March 2021 : सेक्टर-7सी के जनकल्याण मंदिर में कोरोना वैक्सीन का शिविर लगाया गया। जिसमें लगभग 163 बुजुगौ को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। इस शिविर को लगाने में जजपा इनसो चेयरमेन रवि शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सेक्टर-7 ईएसआई डिस्पैंसरी से स्वास्थयकर्मी रूखसाना, सरोज, सविता, रोहित व पूनम की टीम ने सबसे पहले बुजुर्गो का पंजीकरण किया उसके बाद उन्हें टीका लगाया। इस अवसर पर रवि शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जीवन की रफ्तार एकदम थम सी गई थी पूरा विश्व एक दूसरे की तरफ आस लगाए देख रहा था ऐसे में हमारे भारत देश के महान वैज्ञानिकों ने दिन रात एक करके आशा की एक नई किरण जागृत की और कोरोना वैक्सीन तैयार कर देश ही नहीं पूरे विश्व के लोगों को बचाने का जो काम किया वो वाकई में इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। रवि शर्मा ने कहा कि कोरोना रोधी टीका बिल्कुल सुरक्षित है और अपनी बारी आने पर सभी को इसे लगवाना चाहिए ताकि देश इस महामारी से निजात पा सके। इस अवसर पर रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-7सी के प्रधान केसी शर्मा,जजपा इनसो चेयरमेन रवि शर्मा,पूर्व पार्षद कुलदीप तेवतिया,मनोज शर्मा, पीएल खण्डेलवाल व अंतरिप मुदगिल मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here