Faridabad News : महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद द्वारा आयोजित 50 जोड़ो का 18वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह शानदार होगा जो लोगों के दिलों में हमेशा के लिए यादगार बनकर रह जाएगा। यह कहना है महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के अध्यक्ष ब्रह्रप्रकाश गोयल का जो पिछले 17 वर्षो से युवक युवतियों के सामुहिक विवाह सफलतापूर्वक संपन्न कराकर शहर की अन्य विवाह समितियों के लिए भी एक मिसाल बन गए है। ब्रह्रप्रकाश गोयल का कहना है कि पिछले 17 वर्षो से सामूहिक विवाह के सफलतापूर्व आयोजन के वे स्वयं हकदार नहीं है ब्लकि उनकी टीम,दानदाता और शहर का हर वो व्यक्ति इसका असली हकदार है जो परिचय सम्मेलन से पहले ही अपना घर बाहर भूलकर सिर्फ समाज के जोडऩे की सोच लेकर दिन रात इस पुण्य के काम में जुट जाता। ब्रह्रप्रकाश गोयल का कहना है कि सामूहिक विवाह संपन्न कराकर उन्हें सुख की जो अनूभूति होती है उसे शब्दों में बयां करना मुश्किन है। ब्रह्रप्रकाश गोयल का कहना है कि सेक्टर-16ए के दशहरा मैदान में आगामी 5 नवंबर को होने वाला सामूहिक विवाह समारोह पर 50 दूल्हे 50 घोडिय़ों पर सवार होकर श्री अग्रसेन भवन सेक्टर-16 (अयोध्यापुरी), ओल्ड फरीदाबाद से दोपहर 2 बजे बैण्ड बाजे, आतिशबाजी, डीजे, नागिन बैण्ड एवं सुन्दर सुन्दर झांकियों के साथ रवाना होकर फरीदाबाद शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए दशहरा मैदान सेक्टर-16ए(जनकपुरी) सांय 5 बजे पहुंचेगी।
तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सामुहिक रूप से मंच पर वरमाला कार्यक्रम होगा एवं विद्ववान ब्राहणों द्वारा अलग अलग वेदियों पर फेरे डलवाए जाएंगें उसके बाद सभी नवयुगलों को आपके सहयोग से घर-गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप भेंट करके विदाई दी जाएगी। ब्रह्रप्रकाश गोयल ने कहा कि इस सामुहिक विवाह में इस बार 12 जोड़े ऐसे है जिनके पहले भी 1 या 2 बच्चे है अर्थात वो तलाकशुदा या विधवा है। इसके अलावा एटा, भरतपुर, मुजफरनगर, हापुड़, बिहार से कुछ जोड़े जोड़े आ रहे है। जिनमें चांर्र्टड एकाऊटेंट, अनपढ़, अपाहिज शामिल है। उन्होनें कहा कि यह सामुहिक विवाह समारोह अपने आप में एक विवाह समारोह होगा जिसकी गूंज पूरे एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में होगी। उन्होनें कहा कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में फरीदाबाद, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली के कई बड़े बड़े नेताओं उद्योगपतियों को भी बुलाया गया है जो यहां आकर नवविवाहित जोड़ो को आर्शीवाद देगें। ब्रह्रप्रकाश गोयल ने कहा कि आप सभी सज्जनों से अनुरोध है कि इस पुण्य के कार्य में बढचढ़ कर दान का सहयोग दे, यह दान आप कपड़े- साड़ी, खान पान और घर गृहस्थी की कोई भी जरूरत की चीज के रूप में दे सकते है। इस भव्य कार्यक्रम में आप सभी आमंत्रित है।