महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा 19वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 27-28 अक्टूबर को

0
1602
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 05 Oct 2018 : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन व शादी समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। यह कहना है महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल का। उन्होंने समिति की एक मीटिंग सेक्टर-19 कार्यालय पर की। श्री गोयल ने बताया कि 19वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 27-28 अक्टूबर को व सर्वजातीय विवाह 8 दिसंबर 2018 को ओल्ड फरीदाबाद में कराया जाएगा। परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन, नियर गोपी कालोनी चौक, सेक्टर-19, ओल्ड फरीदाबाद में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 300 पंजीकरण कार्यालय फरीदाबाद, पलवल, होडल, हसनपुर, मेवात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुडग़ांव, रेवाड़ी, धारूहेड़ा, महेन्द्रगढ़, पानीपत, गाजियाबाद, नोएडा आदि में बनाए गए हैं जिसमें भारी संख्या में लोग फार्म भर रहे हैं। अब तक 640 फार्म भरे जा चुके हैं जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी, अपाहिज, विधवा, पढ़े-लिखे व नौकरी करने वाले युवक-युवतियां शामिल हैं। श्री गोयल ने बताया कि पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर जो 50 जोड़े पहले बन जाएंगे उनका सामूहिक विवाह कराया जाएगा। प्रधान श्री गोयल ने सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थानों व राजनीतिक लोगों से अपील की है कि वे इस नेक कार्य में तन-मन-धन से सहयोग करें और पुण्य के भागी बनें। उन्होंने कहा कि कन्याओं की शादी करवाना एक पुण्य कार्य है।
मीटिंग में मुख्य रुप से संरक्षक युगल मित्तल, अनिल गुप्ता, वरिष्ठ उपप्रधान संजीव कुशवाहा, महासचिव राकेश गर्ग, सचिव महेश बिछोरिया, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, उपप्रधान तेजपाल गर्ग, प्रचार सचिव मनीष शर्मा, प्रचार मंत्री हेतराम कर्दम, शिवकुमार मुनीम, आर. के. गौड, गिरीश मित्तल, मुकेश गर्ग आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here