Faridabad News, 07 Feb 2021 : शहर के ब्लड बैंक्स में चल रही रक्त्त की कमी के कारण थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को ब्लड ट्रांस्फ़्यूशन में किसी प्रकार की दिक्कत ना आये, इसके लिए गिफ्ट थैलेसीमिया फॉउंडेशन के संस्थापक एवं प्रधान श्री मदन चावला ने एक साथ दो रक्त्तदान शिविरों के आयोजन के लिये श्री राजेश भाटिया, प्रधान – श्री सिद्धपीठ हनुमान मन्दिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल (रजि•) व श्री नीरज भाटिया, प्रधान, जवाहर कॉलोनी मार्केट एसोसिएशन फरीदाबाद से निवेदन किया। दोनों प्रधानों ने मुद्दे की गंभीरता को समझते हुवे तुरन्त अपनी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की सभायें बुलायी व दो रक्त्तदान शिविरों को सफल अंजाम देने की अपने-अपने स्तर पर रूपरेखा तैयार की।
एक शिविर श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर, मार्केट न• 1, एन.ऑय.टी के प्रांगण में लगाया गया, तो दूसरा विश्वकर्मा भवन, गुरुद्वारा रोड, जवाहर कॉलोनी मार्केट में आयोजित हुआ। दोनों शिविरों में क्रमशः 125 व 111 यूनिट, मिलाकर कुल 236 यूनिट रक्त्त दान हुआ। कुल हुवे रक्त्त दान में से 125 यूनिट रक्त्त संत भगत सिंह जी महाराज गुरुद्वारा चैरिटेबल ब्लड बैंक, 51 यूनिट रक्त्त बी के सिविल अस्पताल तथा 60 यूनिट रक्त्त रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद द्वारा एकत्रित किया गया।
श्री सिद्धपीठ हनुमान मन्दिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल (रजि•) द्वारा संयोजित शिविर में कार्यकारिणी के मुख्य सदस्यों संजय शर्मा, अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, विकास भाटिया, प्रेम बब्बर, प्रदीप भाटिया, भरत कपूर, गगन अरोड़ा, रविंद्र गुलाटी, गौरव आदि के अतिरिक्त विशेष रूप से चौ• विवेक प्रताप, गुलशन भाटिया, मोहनलाल अरोड़ा, अम्बिका शर्मा, आनंदकान्त भाटिया, अजय नौनिहाल, राकेश भाटिया, संजय अरोड़ा, संजीव ग्रोवर, अनीश पाल, रविन्द्र सिंह राणा, बी डी भाटिया, राधे श्याम श्याम (भाटिया सेवक समाज), हरभजन सिंह, विशाल भाटिया, अशोक अरोड़ा, राजीव बंडुला, जनक भाटिया, उचिका बंडुला आदि ने शिरकत की।
जवाहर कॉलोनी मार्किट एसोसिएशन द्वारा आयोजित शिविर में एसोसिएशन के मुख्य पदाधिकारियों अशवनी रस्तोगी, रवि कपूर, राजीव गोयल, नवीन तनेजा, राम खिलाड़ी, हरजिंदर सिंह आदि सहित विश्वकर्मा भवन, रस्तोगी मोबाईल पैलेस, शान्ति सेल्स मोबाईल वर्ल्ड, बाम्बी कम्युनिकेशन आदि ने शिविर आयोजन को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
जहाँ एक तरफ प्रधान श्री राजेश भाटिया एवं प्रधान श्री नीरज भाटिया ने अपनी टीमों सहित दोनों रक्तदान शिविरों में सभी रक्तदाताओं की हौंसला अफज़ाई की, वहीं मदन चावला व गिफ्ट टीम के सदस्यों भारत चोपड़ा, पूजा गोयल, बृजेश, कृष्ण, स• इकबाल सिंह आदि ने रक्तदाताओं को थैलेसीमिया के दुष्प्रभावों को बताते हुवे उन्हें इस आनुवंशिक रक्त्तविकार की रोकथाम के बारे में जागरूक किया।
आज के दोनों रक्त्तदान शिविरों के मुख्य संयोजकों का तहेदिल से आभार प्रकट करते हुवे मदन चावला ने, विशेष तौर पर मीडिया के साथियों के माध्यम से संदेश दिया, कि इस बिन्दु को हरगिज़ अहमियत देनी चाहिये कि किस शिविर में कितने यूनिट रक्त्त एकत्रित होता है। हम इस बात को भलीभाँति समझते हैं कि रक्त्त की हर बूँद अनमोल है और एक यूनिट ब्लड से 3 लोगों की जान बचायी जा सकती है। भारत सरकार की गाइडलाइंस के तहत सभी ब्लड बैंक्स थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को निशुल्क रक्त्त देते हैं। और, हमारा यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि ब्लड बैंक्स में हर वक़्त आवश्यकतानुसार रक्त्त की उपलब्धि हो। मात्र इसी निष्काम उद्देश्य से गिफ्ट थैलेसीमिया फॉउंडेशन सदैव रक्त्तदान शिविर आयोजित करने में प्रयासरत रहती है। किसी शिविर में कम, तो किसी में ज़्यादा रक्त्त यूनिट एकत्रित होना कोई असामान्य बात नहीं है। हमारी प्रार्थना व प्रयास यही है, कि थैलेसीमिक बच्चों के लिये कभी रक्त्त की कमी ना हो और इस बीमारी की रोकथाम की जा सके, श्री मदन चावला ने अपनी बात को समाप्त करते हुवे कहा।
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान श्री राजेश भाटिया एवं जवाहर कॉलोनी मार्किट एसोशिएशन के प्रधान श्री नीरज भाटिया ने अपनी संस्थाओं की ओर से श्री मदन चावला को पुनः आशविस्त किया कि वो गिफ्ट थैलेसीमिया फॉउंडेशन के अच्छे उद्देश्यों की पूर्ति हेतु हर सम्भव मदद करने के लिये उनके साथ सदैव जुड़े रहेंगे।