फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 23 हजार 337 परिवार कवर : उपायुक्त यशपाल

0
893
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 July 2020 : उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में फैमिली आईडी व स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा गठित लोकल कमेटियां, सेक्टर कमेटियां, मॉनिटरिंग कमेटियां तथा जोनल कमेटियां इस सर्वे के कार्य को निरंतर कर रही हैं। जिला में अब तक फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 23 हजार 337 परिवार कवर किए गए हैं, जिसमें पिछले एक दिन में दो हजार 49 परिवारों का सर्वे भी किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य सर्वे के तहत 67 हजार 119 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है, जिसमें पिछले एक दिन में 5 हजार 748 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि बड़खल अर्बन एरिया में अब तक 29 हजार 973 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 11 हजार 269 हाउसहोल्ड का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। बल्लभगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में फैमिली आईडी के तहत 26 हजार 837 परिवारों को तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 9 हजार 684 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है। इसी प्रकार बल्लभगढ़ अर्बन एरिया में 45 हजार 230 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 7 हजार 142 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद ग्रामीण एरिया में 21 हजार 904 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 9 हजार 171 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे हुआ है। इसी प्रकार फरीदाबाद अर्बन एरिया में 18 हजार 563 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे 3 हजार 668 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया गया है। एनआईटी फरीदाबाद में 35 हजार 21 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा 7 हजार 65 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। इसी प्रकार तिगांव ग्रामीण क्षेत्र में 14 हजार 626 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 9 हजार 351 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं और तिगांव शहरी क्षेत्र में 31 हजार 183 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 9 हजार 769 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here