February 20, 2025

फरीदाबाद में सोमवार को कोविड-19 के 219 मामले पॉजिटिव आए

0
1203
Spread the love

फरीदाबाद,31 जनवरी। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला में आज सोमवार को कोरोना वायरस के 219 मामले पॉजिटिव आए है। अच्छी बात यह है कि 947 मामले ठीक होने पर अपने घर में भेज दिए गए हैं। वहीं सोमवार को जिला में रिकवरी रेट भी 96.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के 99 केस अस्पताल में भर्ती है। जबकि होम आइसोलेशन पर जिला में 3492 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या भी 3591 रह गई है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में पिछले 24 घंटे में 3896 लोगों टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 1440884 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 123928 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 1313476 लोग नेगेटिव मिले।

अब तक जिला में 2861 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। जिला फरीदाबाद में 5 केस वेंटिलेटर और 16 केस ऑक्सीजन पर है। जिला में सैंपल पॉजिटिव रेट 8.60 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 96.51 प्रतिशत है। जिला में एक्टिव केस रेट 2.90 प्रतिशत है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है।

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने फरीदाबाद जिला वासियों से अपील की है कि वे अब भी निरन्तर कोरोना को मात देने के लिए सावधानी लगातार बरतते रहें और कोशिश करें कि अपने घर के अंदर ही रहे। जब तक बहुत जरूरी ना हो, तब तक घर से बाहर ना निकले और बाहर निकलते समय अपने मुंह और नाक को कवर करते हुए फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा, एक दूसरे के बीच दो गज की दूरी जरूर रखें। हाथों को बार बार साबुन से धोते रहें या सैनिटाइजर करते रहे। कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो तो स्वास्थ्य विभाग के कोविड हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 और 8882916056 डायल करें। इसके अलावा, जिला प्रशासन के कोविड हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 पर भी संपर्क कर सकते हैं। सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 की हिदायतों की पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित करें।
कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राम भक्त ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में 1407242 लोगों को अब तक सर्विलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 1371125 हो गई है। इसके अलावा 35917 कोरोना पॉजिटिव लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *