21th रविंदर फागना शनिवार क्रिकेट लीग का मैच : रॉयल स्ट्राइकर्स और कृष्णा नर्सिंग होम ने जीता मैच

0
603
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : 21th रविंदर फागना शनिवार क्रिकेट लीग का मैच रॉयल स्ट्राइकर्स और फ़िरेस्टेशन इलेवन के बीच खेला गया। यह मुकाबला पाली रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी स्थित मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 20 – 20 ओवर का था और यह मैच रॉयल स्ट्राइकर्स ने फ़िरेस्टेशन इलेवन को 6 विकेट से हराया। फ़िरेस्टेशन इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया। फ़िरेस्टेशन इलेवन की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 16.3 ओवर में 10 विकेट पर 86 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए पुलकित ने 18 रन, सत्तू ने 12 रन, पंकज ने 11 रन, सुनील ने 10 रन बनाए| रॉयल स्ट्राइकर्स की और से गेंदबाजी करते हुए अमन भार्गवा ने 3 विकेट, परवीन और हर्ष व् संजीव ने 2 -2 विकेट, राजेश ने 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल स्ट्राइकर्स ने 9.4 ओवर में 4 विकेट में 94 रन बनाकर जीत हासिल की । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अजय खटाना ने 47 रन, आज़म खान ने 23 रन बनाए। फ़िरेस्टेशन इलेवन टीम की और से गेंदबाजी करते हुए गगन वर्मा और पुलकित व् सचिन और परषोत्तम ने 1-1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन भार्गवा को दिया गया (रॉयल स्ट्राइकर्स से)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here