संत निरंकारी रक्तदान शिविर में 277 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

0
1243
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Aug 2019 : संत निरंकारी चैरीटेबल फांऊडेशन के तत्वाधान मे सैक्टर 16 ए स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मंडल के विनोद वोहरा ने किया। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर पंहुचे राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर,अजय गौड़ चैयरमेन हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम, अमन गोयल युवा भाजपा नेता, विकास कुमार रैडक्रास सोसायटी, अशोक कुमार लांयस कल्ब ने मिलकर सभी रक्त दाताओं का उत्साह बढ़ाया। शिविर सुबह 8 से 2 बजे तक बराबर चलता रहा। शिविर की विशेषता रही कि महिलांओं ने भी पुरूषों की भाङ्क्षत रक्तदान करने के लिए बढ़ -चढ़ कर भाग लिया। शिविर में 277 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान संस्था की ओर से सभी रक्तदाताओं को पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए पौधे बांटे गए। शिविर में रक्त एकत्रित करने हेतू दिल्ली से भारतीय रैडक्रास सोसायटी और फरीदाबाद नागरीक अस्पताल (बीके) के डाक्टरों की टीम उपस्थित रही।

शिविर में सत्संग का आयोजन भी किया गया जिसकी अध्यक्षता संत निरंकारी मण्डल दिल्ली मुख्यालय के विनोद मेहरा ने की और उन्होनें कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी ने फरमाया था कि खून नालियों में नहीं नाडिय़ों में बहना चााहिए। उन्होंने रक्तदान के अनेक फायदे भी बताए जैसे की रक्तदान से हम किसी की जान बचाने में सहायक होते है, रक्तदान से हम दूसरे से खून का रिश्ता कायम करते हैं, रक्तदान से हमारी खुद की बिमारी से छुटकारा मिलता है। श्री वोहरा ने बताया कि संत निरंकारी मंडल 1986 से समाज कल्याण हेतू रक्तदान शिविरों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। इस वर्ष भी 500 से ज्यादा रक्तदान शिविर पूरे भारत में लगाए जांएगे। संगत के बाद सभी के लिए लंगर प्रसाद की व्यवस्था भी रही जोकि निरंकारी सेवादल के सदस्यों ने बाखूबी निभाई और साफ सफाई का भी विशेष ध्यान भी रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here