Faridabad News, 08 Oct 2020 : पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह के दिशा निर्देश व मुकेश कुमार डी.सी.पी. क्राइम व अनिल कुमार सहायक पुलिस उपायुक्त, अपराध के नेतृत्व में कार्य करते हुये उपनिरीक्षक सुमेर सिंह प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर-85 व उनकी टीम ने स्नेचिंग की अनेको वारदात करने वाले 3 आरोपियो को दिनांक 04 अक्टूबर 2020 को गिरफ़्तार करके अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अन्य मुकदमों में की गई वारदातों को कबूल किया है| गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल, सुशील उर्फ़ गुच्ची और प्रदीप शामिल है| आरोपियों पर फरीदाबाद के विभिन्न थानों में चोरी के तहत 8 मुक़दमे दर्ज हैं| जिसमे से 4 थाना कोतवाली, 2 थाना सेंट्रल, 1 थाना सरन व 1 थाना सिटी बल्लबगढ़ के मुकदमे शामिल है|
आरोपियों के कब्जे से 3 सोने की चैन और वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है|
आरोपी राहुल पुत्र तेज सिंह भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है जो फिलहार गांव गौंची फरीदाबाद में रह रहा था व आरोपी सुशील उर्फ गुच्ची पुत्र जसवंत बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो फ़िलहाल संजय कॉलोनी सेक्टर 23 फरीदाबाद में रह रहा था| वहीँ आरोपी प्रदीप पुत्र सुखबीर सिंह बागपत, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो फ़िलहाल गांव सरूरपुर, दुर्गा कॉलोनी, फरीदाबाद में रह रहा था।
पूछताछ में सामने आया कि कम पढे लिखे होने के कारण उनके पास कोई काम धंधा नही था इसलिए ये पहले भी स्नैचिंग की 2-3 वारदातों में जेल जा चुके हैं| लॉकडाउन में इनके ऊपर उधारी हो गई थी इसलिए तीनो आरोपियों ने पैसे कमाने के लिए स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया|
तीनो आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है|