एक यूनिट रक्तदान से 3 लोगों का जीवन बचाया जाता है: सचिव रेड क्रॉस बिजेंद्र सौरोत

0
431
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : राजकीय महाविद्यालय खेरी गुजरान में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनिल अरोड़ा जी एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत रेडक्रॉस के संरक्षक विमल खंडेलवाल के द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि अनिल अरोड़ा ने बताया कि उनकी संस्था लायंस क्लब के द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, आज 56 रक्त वीरों ने रक्तदान कर कर मानवता का संदेश दिया, गर्मियों के समय में रक्त की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है उसी को ध्यान में रखते हुए हमारे सभी क्लबों के द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।
रेड क्रॉस सोसायटी सचिव बिजेंद्र सौरोत के द्वारा बताया गया कि 1 यूनिट रक्तदान के माध्यम से 3 लोगों का जीवन बचाया जा सकता है, हम सभी को बड़ी खुशी है कि इस पुनीत कार्य में युवाओं के साथ में युवतिया एवं महिला भी आगे आ रही है, हम सभी के लिए यह गर्व की बात है, लायंस क्लब डेफोडिल के प्रधान अनिल प्रताप सिंह ने रक्तदान के लिए रक्तदाता उत्साह वर्धन कर सभी का आभार प्रकट किया।

रेड क्रॉस संरक्षक विमल खंडेलवाल ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य केवल सामाजिक संगठनों को सरकार के साथ जोड़कर मानवता के कार्यों को उच्च शिखर पर ले कर जाने का है, जब समाज साथ में हो जाता है तब हर कार्य संभव हो जाता है, हम सभी अपना मानवता धर्म निभाएं रक्तदान को एक मुहिम बनाएं।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुनीता मलिक ने बताया कि उनके कॉलेज में निरंतर रूप से रक्तदान लगाया जाता है, बच्चों में रक्तदान के प्रति बड़ा उत्साह है हम निरंतर हर 3 महीने में रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहेंगे, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैं लायंस क्लब डैफोडिल की पूरी टीम को बधाई देती हूं, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सुनील शर्मा,राकेश कुमार, स्कूल का स्टाफ एवं समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here