रक्तदान दिवस के उपलक्ष में 31 कोरोना योद्धा ने मारवाड़ी युवा मंच बल्लभगढ़ एवं मारवाड़ी सम्मलेन ग्रेटर फरीदाबाद शाखा के द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्त देकर महान कार्य किया

0
1449
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 14 June 2020 : खत्री चौक दो नंबर के पास 31 कोरोना योद्धाओं ने रक्तदान कर लोगों को रक्त के लिए प्रेरित किया, मारवाड़ी युवा मंच बल्लभगढ़, मारवाड़ी सम्मेलन ग्रेटर फरीदाबाद शाखा के द्वारा यह कैंप आयोजित किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रेडक्रॉस वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता, सचिव विकास कुमार, पार्षद मनोज नासवा,में कहा कि  रक्तदान कर रहे लोगों को सम्मानित किया और कहां हमारे रियल हीरो आज का रक्तदाता है। आयोजको का दिल से आभार व्यक्त किया जो इतना अच्छा कार्य कर रहा है, किसी भी व्यक्ति को घर से प्रेरित करके लाना बहुत कठिन कार्य होता है।
कार्यक्रम के संयोजक विमल खंडेलवाल ने बताया कि कोरोना काल के अंदर सभी ब्लड बैंकों में रक्त का अभाव देखते हुए यह उनका सातवा रक्तदान शिविर था, जिसमें मैं उन सभी रक्त दाताओं को नमन करना चाहूंगा जिन्होंने इस रक्तदान शिविर के अंदर आकर इस संकट काल में भी कोरोना योद्धाओं के रूप में अपने रक्त के माध्यम से लोगों को जीवन दान देने का कार्य कर रहे हैं, मैं भी अपील भी करना चाहूंगा कि इस समय अपने घरों से यदि कोई कार्य हो तो ही अवश्य निकले क्योंकि दिन प्रतिदिन कोरोना प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रहा है, इसका सिर्फ एक ही तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग को हम अपने जीवन में अपनाएं घर से निकलते समय में मास्क अपने चेहरे पर अवश्य लगाएं, समाजसेवी बिट्टू कसौटिया मैं आए हुए सभी रक्तदाता हूं का दिल से आभार जताया कि संकट की घड़ी में आपने बहुत पुण्य कार्य किया है, रक्तदान करने से स्वयं के साथ दूसरे का जीवन भी बचाने का हम कार्य कर रहे हैं, एक यूनिट से तीन चार लोगों का जीवन बचाया जाता है।
मारवाड़ी युवा मंच बल्लभगढ़ शाखा के अध्यक्ष रवि भाटी में लोगों को प्रोत्साहित कर रक्तदान शिविर तक लाने का कार्य किया, वहां पर  लोगों को मास्क, सैनिटाइजर से हाथ साफ करना, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को दवाइयां भी बांटी गई,
आज के सफल आयोजन में विशेष रूप से भूमि का कार्यक्रम के संयोजक विमल खंडेलवाल, बिट्टू कसोटिया, शाखा अध्यक्ष रवि भाटी, सचिव अमित बंसल, कोषाध्यक्ष विशेष केजरीवाल, महासचिव मधुसुधन मटोलिया, पार्षद मनोज नासवा, यशपाल गुगलानी, स्वाति चांडक, दृश्यम गोयल, योगेश सहल, एवं अन्य बंधुओं का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here