Faridabad News, 14 Jan 2020 : अतिरिक्त उपायुक्त एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव आर.के. सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को प्रातः 10 बजे एचएसवीपी कन्वेंशन हाल में 33वां राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई तथा जनता को भी सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों को समारोह के सफल आयोजन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होनंे बताया कि इस समारोह में सड़क सुरक्षा विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई जायेगी जिसमें लगभग 150 बच्चें भाग लेंगे। इसके अलावा एक मोटरसाईकिल रैली भी निकाली जायेगी जो लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों, संस्थाओं, एनजीओ की ओर से एक प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कौर, सहायक सचिव आरटीए सहित सीएमजीजीए अतुल सहगल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।