33वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुण्ड शिल्प मेला विशिष्टजनों की आवाजाही से मेला में दिन भर रही रौनक

0
1521
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Feb 2019 :  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समीप हरियाणा में फरीदाबाद में चल रहा 33वां सूरजकुण्ड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में शुक्रवार को हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल, शहरी स्थानी निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन, महिला एवं बाल विकास निगम की चेयरपर्सन सुनीता चौहान सहित अनेक विशिष्टजन पहुंचे। एक दिन पहले मौसम में आए बदलाव के बावजूद शुक्रवार को दिन भर धूप खिली रही। जिसके चलते बड़ी संख्या में पर्यटक भी मेला देखने पहुंचे। महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने मेला में आए शिल्पकारों की स्टालों का अवलोकन करते हुए खरीददारी भी की। हरियाणा की पूर्व मुख्य सचिव प्रोमिला इस्सर, आस्ट्रीया एंबेसी से मेगिट लायडाल्ट, कैरिन टायफल सहित नई दिल्ली में अनेक विदेशी दूतावासों व उच्चायुक्तों के प्रतिनिधियों की आवाजाही भी दिन भर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here