February 21, 2025

कबाड़ियों के जमीनों पर अवैध रूप से बसे 35 झुग्गियों को किया ध्वस्त

0
55
Spread the love

Faridabad News, 27 Nov 2018 : एनआईटी नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते द्वारा आज दोपहर के वक़्त कल्याण पुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। आज की इस तोड़फोड़ की कार्रवाई में अवैध रूप से बने 35 झुग्गियों को दो बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल का नेतृत्व एनएच -3 के चौकी इंचार्ज दयानंद कर रहे थे।

एसडीओ पदम् भूषण का कहना हैं कि एनआईटी इलाके के कल्याणपुर कालोनी में तक़रीबन 6-7 प्लाट कबाड़ियों के हैं जिसमें लम्बें समय से तक़रीबन 35 परिवार के लोग अवैध रूप से 35-40 झुग्गियों को बना कर रह रहे थे जिसे आज उनकी टीम ने दो बुल्डोजर की सहायता से धवस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान डियूटी मजिस्टेट के रूप में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अरविंद सिंह उपस्थित थे,जबकि भारी पुलिस बल का नेतृत्व एनएच -3 पुलिस चौकी के इंचार्ज दयानंद कर रहे थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *