माहेश्वरी सेवा सदन द्वारा लगाए गए आयुर्वेदिक शिविर में 350 लोगों का उपचार किया गया

0
2003
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Aug 2019 : माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद द्वारा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान,नई दिल्ली(आयुष मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में द्वितीय निशुल्क आयुर्वेदिक उपचार शिविर का आयोजन माहेश्वरी सेवा सदन 160 सेक्टर-7ए फरीदाबाद में किया गया। शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि बजरंग लाल बागड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष एकल अभियान एवं केन्द्रीय मंत्री विश्व हिन्दु परिषद, विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ.एसके गुप्ता मेडिकल सुप्रिटेडेंड (एआईआईए), धीरज शर्मा (जीएम मार्कटिंग प्रधानमंत्री) जन औषधि परियोजना, विकास कुमार रेडक्रास सचिव, महेश गटटनी माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष, सुशील नेवर माहेश्वरी मण्डल अध्यक्ष व ओमप्रकाश पसारी प्रादेशिक अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली के मेडिकल सुप्रिटेडेंड प्रो.डॉ.एस.के गुप्ता की देखरेख में जाने माने आयुर्वेद चिकित्सक जिनमे डॉ.दिव्या कजारिया, डॉ.प्रशांत डी, डॉ.वीके महन्त, डॉ. पंकज कुंडल, डॉ.राजगोपाल, डॉ.कामिनी धीमान, डॉ.शालिनी राय, डॉ.शिवानी घिल्डियाल, डॉ.मीरा के.भोजानी, डॉ.गालिब ने लोगों की जांच एवं उपचार किया तथा उन्हें दवाईयां भी निशुल्क दी गई। इस अवसर पर बजरंग लाल बागड़ा ने माहेश्ववरी सेवा ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यो की प्रंशसा करते हुए बताया कि एकल अभियान के अंर्तगत पूरे देश में 98 हजार स्कूल आदिवासी एवं पिछड़े क्षेत्रों में चल रहे है जो अपने आप में एक मिसाल है। आयुर्वेद पर परिचर्चा में प्रो.डॉ.एसके गुप्ता ने आज के जीवन में आयुर्वेद की महत्वता के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि आयुर्वेद से हर बिमारी का इलाज संभव है और इसके कोई साईड इफेक्टस भी नहीं है। धीरज शर्मा ने जन औषधि परियोजना के बारे में बताते हुए कहा कि सस्ती मेडीसन के द्वारा भी सेवा की जा सकती है। जन औषधि एक ऐसा माध्यम है जहां बाजार की दवाओं से 50 से 80 प्रतिशत सस्ती दवांए मिलती है इसलिए हमें आयुर्वेद इलाज के साथ साथ जन औषधि केन्द्रों में माध्यम से संस्ती दवाओं के वितरण के द्वारा जनता की सेवा कर सकते है। माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश गटटनी ने बताया कि यह शिविर बहुत ही सफल रहा जिसमें तकरीबन 350 लोगों का उपचार किया गया,जिसके लिए अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली की डाक्टरों की पूरी टीम धन्यवाद की पात्र है। उन्होनें बताया कि इस तरह के कै पों के माध्यम से हम आयुर्वेद एवं जन औषधि केन्द्रों का प्रचार व प्रसार हमारा मु य उदेश्य है। उन्होनें बताया कि इस शिविर में ऐसे मरीज जो उच्च रक्तचाप से पीडि़त थेे, जिनके जोड़ो में दर्द रहता था, जो ह्रदय रोग से दुखी थेे, मधुमेह से ग्रसित थेे, श्वास एवं कास रोग से परेशान थेे उनका इलाज कर निशुल्क दवाईयां प्रदान की गई। सेवा ट्रस्ट के सचिव शैलूश मून्धड़ा एवं कै प संयोजक महावीर बिहानी ने आए हुए सभी अतिथियों एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद किया। इस कैप के सफल आयोजन में डॉ.अरूण माहेश्वरी, सुशील सोमानी, दुर्गाप्रसाद मून्धड़ा, हरि सोमानी, राकेश सोनी, महेश बिहानी, गुलाब बिहानी, रमेश झवंर, गिरीधर बिनानी, उमेश धूत, संजय राठी, मनीष नेवर, प्रमोद माहेश्वरी, पवन सोमानी, सुशील बहेती, विपिन मल, अशोक लखौटिया एुवं सूरज रत्न बागड़ी इत्यादि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here