Faridabad News : श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 368 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और मुफ्त दवाइयां भी प्राप्त कीं।
इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ. राजू कुमार, वैद्य विनोद कुमार, डा. विनीता चरण, डा. एसके शर्मा, डा. रूपेंद्र वर्मा, डा. एसडी चौधुरी, डा. निशा रजनी, डा. ओमप्रकाश, डा. वीना शर्मा, डा. एसडी आर्या, वैद्य एस आर मीणा, मिस किरण आदि ने आदि ने 368 लोगों को रोगमुक्त करने के लिए जांच की और दवाईयां दीं। शिविर में अंग्रेजी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एक्यूप्रेशर, नैचुरोपेथी आदि विधियों से हड्डी, दर्द, सामान्य रोगों, स्त्री संबंधी रोगों, आंखों, दांतों आदि की जांच की गई।
इस अवसर पर इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने सभी के दीर्घायु का मंगलाशासन किया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है, इसलिए व्यक्ति को रोगमुक्त शरीर के लिए प्रयास जरूर करने चाहिए। उन्होंने लोगों को सुबह की सैर के लिए भी प्रोत्साहित किया।