पंजाब अग्रवाल समाज व भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा लगाए गए कोरोना टीकाकरण शिविर में 380 लोगों को टीका लगा

0
825
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 July 2021 : पंजाब अग्रवाल समाज व भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा संयुक्त रूप से चौथा कोरोना टीकाकरण शिविर तेरापंथ भवन सेक्टर-10 पर लगाया गया। शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक नरेन्द्र्र गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर पंजाब अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रान्ती देव गुप्ता,वित्त सचिव राजिंदर गर्ग, उपाध्यक्ष बनवारी लाल गर्ग अवतार मित्तल, भारत विकास परिषद संंस्कार शाखा के सरंक्षक अमर बंसल छाडिय़ा, अध्यक्ष अनूप गुप्ता, सचिव विनिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष गौरव गर्ग, महिला संयोजिका सुनीता रानी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस शिविर में 18 वर्ष तथा 45 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के 380 लोगों को पहली और दूसरी कोरोना वेक्सीन की डोज दी गई।

इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जिस तरह कोरोना ने अपना भयावह रूप दिखाया है उसको लेकर हर व्यक्ति को समाज व परिवार की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाना चाहिए। उन्होनें कहा कि कोरोना से लोगों को बचाने के लिए पूरे फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के कई शिविर लगाए जा रहे है। उन्होनें कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी,प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल जी व केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर के अथक प्रयासों का ही नतीजा है जो पूरे देश व प्रदेश में इस महामारी पर काबू पाया जा सका है। इस मौके पर पंजाब अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रान्ती देव गुप्ता ने कहा कि बेझिझक टीका लगवाएं और कोरोना को दूर भगाएं। उन्होनें कहा कि हमारा आज के शिविर में लगभग 500 लोगों को यह टीका लगाया गया है। उन्होनें कहा कि हम विधायक नरेन्द्र गुप्ता जी के आभारी है जिन्होनें इस शिविर के आयोजन में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है ताकि लोगों के अनमोल जीवन की रक्षा की जा सके। इस मौके पर भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के सरंक्षक अमर बंसल छाडिय़ा व अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा कि आज यह महामारी काफी हद तक कम हुई है, लेकिन अभी भी हमें जरा सी भी भी लापरवाही नहीं बरतनी है। हमें मास्क पहनना नहीं छोडऩा है,भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना है,दो गज की दूरी बनाकर रखनी है तथा समय समय पर अपने हाथों को सैनीटाईज करना है। इस अवसर पर सतीश गर्ग, विनेश अग्रवाल, अरूण बजाज, संजीव शर्मा, अमर खान, रोशन लाल सुनील गर्ग, सुरेन्द्र जगा, प्रमोद टिबड़ेवाल, टीकम सिंह कैलाश शर्मा, नीरज जगा, नुपुर बंसल, पूनम गर्ग, रमा सरना, संदीप मित्तल, धनजंय बंसल, विजेन्द्र गौड, तेरा पंथ भवन से रोशन लाल बोरार सहित कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here