February 20, 2025

दिव्यधाम में 387 ने करवाई स्वास्थ्य की जांच

0
medical camp at divyadham (2)
Spread the love

Faridabad News : श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम (श्री सिद्धदाता आश्रम) में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 397 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और मुफ्त दवाइयां भी प्राप्त कीं।

इस अवसर पर इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने सभी के दीर्घायु का मंगलाशासन किया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है, इसलिए व्यक्ति को रोगमुक्त शरीर के लिए प्रयास जरूर करने चाहिए। उन्होंने भक्तों को प्रसाद व आशीर्वाद प्रदान किया। इस शिविर में आयुर्वेद, अंग्रेजी, होम्योपैथ, नैचुरोपैथ आदि पद्धतियों से लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

स्वास्थ्य शिविर में डॉ. राजू कुमार, सुभाष गुप्ता, वैघ विनोद कुमार शर्मा, डॉ. विनीता चरण, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. एस के शर्मा, रूपेंद्र वर्मा, निशा रजनी, डॉ. एसडी चौधुरी, डॉ. मनोज राणा, डॉ. अघ्र्य चौधुरी, डॉ. एसडी आर्य, डॉ. सांवरिया मीणा आदि ने सेवा की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *