4 जूनियर इंजीनियरों को नौकरी से किया बर्खास्त

0
1114
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 May 2019 : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा नगर निगम फरीदाबाद पर लगाए गई 50 लाख रुपए के जुर्माने की गाज 4 जूनियर इंजीनियर स्तरीय अधिकारियों पर गिरी है। नगर निगम आयुक्त ने चारों जूनियर इंजीनियर को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं। नगर निगम के वार्ड नंबर 16 के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 48 में सीवर के पानी के जमा होने पर वहां के पार्षद संदीप भारद्वाज ने एक संस्था के माध्यम से एनजीटी में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने नगर निगम को दोषी मानते हुए उस पर ₹50 लाख रुपए का जुर्माना किया था। एनजीटी के इस आदेश से हरियाणा सरकार में भी हड़कंप मच गया। इसी मुद्दे को लेकर चंडीगढ़ में अधिकारियों की हाई लेवल बैठक हुई। इस बैठक से पहले ही नगर निगम आयुक्त ने ठेके पर लगे हुए 4 जूनियर इंजीनियरों को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए। इसी संदर्भ में मंगलवार को चंडीगढ़ में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में क्या निर्णय लिए गए, उसकी जानकारी तो बाद में बाहर आएगी। परंतु इसका खामियाजा चार अधिकारियों को नौकरी से हाथ धो कर भुगतना पड़ा है। जिन अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है, उनके नाम की सूची इस खबर के साथ संगलन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here