Faridabad News, 23 Oct 2018 : इस बार दिवाली पर पूरा शहर एलईडी लाइट से जगमग होगा। शहर में 15 करोड़ रुपये की लागत से 40 हजार एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। नगर निगम क्षेत्र में कुल 54 हजार स्ट्रीट लाइट हैं। इनमें से 5500 एलईडी लाइट पहले ही लग चुकी हैं और एलईडी लाइट की नई खेप आने से 45500 एलईडी लाइट शहर में लग जाएंगी। नई 40 हजार लाइट्स दो तरह की खरीदी गई हैं। 45 फुट चौड़ी रोड पर 60 वाट और इससे बड़ी रोड पर 90 वाट तक की एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। इससे पहले भी मुख्यमंत्री घोषणा के तहत शहर के सभी पार्कों में 24 वाट की लाइट लगाने का कार्य चल रहा है। निगम क्षेत्र के सभी पार्कों में 15 करोड़ रुपये की लागत से 24 वाट की 70 हजार लाइट लगाने का कार्य भी 30 जनवरी तक पूरा होना है। दिवाली के इस पर्व से पहले शहर में केंद्रीय वित्त आयोग के 15 करोड़ रुपये के अनुदान से फरीदाबाद शहर जगमग होगा, 15 करोड़ रुपये की लागत से 40 हजार एलईडी लाइट खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 40 हजार में से पहली खेप के रूप में 10 हजार एलईडी लाइट नगर निगम के पास आ भी चुकी हैं। एलईडी लाइट लगने से न सिर्फ शहर जगमग होगा, बल्कि नगर निगम का बिजली का बिल भी कम होगा।