44 खिलाड़ियों की टीम किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुई रवाना

0
1610
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 03 Dec 2019 : वाको इण्डिया नेशनल किकबाक्सिंग प्रतियोगिता 2018-19 कैडेट जूनियर व सीनियर का आयोजन महाराना प्रताप स्पोर्टस कॉलेज देहरादून उत्तराखंड में किया जा रहा है। उसके लिए फरीदाबाद से किक बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद के 44 खिलाडिय़ों की टीम किक बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 3 जनवरी से 6 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। यह जानकारी एसोसिएशन के उपप्रधान सुनील राजपूत ने देते हुए बताया कि विभिन्न कैटेगरी के तहत बेहतर खिलाडिय़ों को इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भेजा है। उन्होने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे द्वारा गयी यह टीम अवश्य ही कई मैडलों पर कब्जा जमा कर किक बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद का नाम रोशन करेंगे।
सुनील राजपूत ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल किक बाक्सिंग फेडरेशन (वॉको इण्डिया), एशियन किक बाक्सिंग फेडरेशन (वॉको एशिया), औलम्पिक कौंसिल ऑफ एशिया के सहयोग से की जा रही है। इस प्रतियोगिताा में उत्तराखंड किक बाक्सिंग एसोसिएशन मुख्य आयोजक के रूप में है।
उपप्रधान राजपूत ने बताया कि रवाना होने वाली टीम में सुनील राजपूत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कैडेट वर्ग में युवी राजपूत, नव्या खोसला, सिया बजाज, अविका मांगलिक, वान्या दलाल, कमलप्रीत कौर, अम्बर सहरावत, अकसरा डोंढियाल, भाविका डुडेजा, निहारिका कैला, नीतिशा कैला, आदया शर्मा, हर्षिता जमदगनी, वंशिका सेठी, काजल सेठी, मनिका सेठी, अश्वत जुनेजा, सक्षम वत्स, शिवांश ग्रोवर, चितुर श्रीकांत वेकेंटेश्वरन को शामिल किया गया है।
जूनियर वर्ग में गौरव, दीशांक साहू, विनायक वासुदेवा, अनमोल जोशी, मीहिर आनंद, पियूष शांडिल्य, रूद्रा शर्मा, मोक्ष शर्मा, शीरीन वाधवा, आरूषी पोपली, कार्तिक कुमार, जीवेश पोपली, यश चौहान, लक्ष्य कुमार, अंश झा, अंतरा बंसल, कोमल कर्नाटक, नीशा प्रवीण, विशेष सिंह, अंशी अरोड़ा, शिव अरोड़ा को टीम में शामिल किया गया। इसी तरह सीनियर वर्ग में लक्ष्मी सैनी, कामिनी सेठी, मनीष, यह खिलाड़ी है जो कि बेहतर खिलाड़ी के रूप में इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखायेंगे।
इस टीम के साथ कोच के रूप में दिव्या, संतोष थापा, राजन सहित महासचिव राम भंडारी भी रवाना हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here