Faridabad News, 18 Nov 2020 : आपको बताते चले की कि आज गस्त के दौरान मुख्य सिपाही सूबे सिंह एवं महिला पुलिसकर्मी बबली को बाईपास के पास करीब 5 वर्षीय बच्चा लावारिस हालत मे मिला था।
थाना ओल्ड मे तैनात महिला सिपाही ने बच्चे को गोद में उठाकर, बच्चे से नाम पता पूछा तो बच्चे ने अपना नाम राज बताया और अधिक जानकारी देने में असमर्थ जाहिर की थी।
बच्चे को बिस्कुट खिलाया और आसपास के एरिया में उसके परिवार की तलाश शुरु की पता नही मिलने पर बच्चे को थाना में लाया गया।
थाना ओल्ड प्रबन्धक ने तुरन्त एक टीम गठित की और बच्चे को पी.सी.आर मे लेकर गली-गली मे मुनादी करवाके काफी समय बाद बच्चे को उसके मां बाप से मिलवाया है।
बच्चे के माता-पिता ने फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया है।