Faridabad News, 30 Sep 2018 : श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 503 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और निशुल्क दवाइयां भी प्राप्त कीं।
श्री सिद्धदाता आश्रम के अधिपति अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के निर्देश पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आयुर्वेदिक, एलोपैथिक, होम्योपैथिक, फिजियोथेरेपी, एक्यूप्रेशर एवं नैचुरोपैथी पद्धतियों से लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं। इस शिविर में ईएनटी, हार्ट, गायनो, डेंटल, आई, ऑर्थो व अन्य विशेषज्ञों ने लोगों की जांच की। इस शिविर से कुल 503 लोगों ने लाभ उठाया।
गौरतलब है कि इस शिविर का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जाता है और हर महीने के दूसरे रविवार को यहां मेगा कैंप का आयोजन होता है वहीं जनहित में प्रतिदिन डिसपेंसरी का संचालन यहां किया जाता है। आज के शिविर में डॉ एस डी चौधुरी, डॉ राजू कुमार, डॉ सुभाष गुप्ता, डा विनीता चरण, वैद्य विनोद शर्मा, डॉ रूपेंद्र वर्मा, डा निशा रजनी, डॉ एस डी आर्या, वैद्य एसआर मीणा, आई एस रावत, डा एस के शर्मा, डा अघ्र्य चौधुरी, वरुण सैनी, अघ्र्य चौधुरी, किरण सेठी, प्रवीन सेठी एवं सहयोगियों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।