51 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया

0
1436
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 June 2020 :  जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद के पदाधिकारियों ने आज 51 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी, महासचिव संजय डिन्डे, कोषाध्यक्ष सत्यवान नरवाल, दिनेश पांचाल, विकास वांचू, अरविन्द पटेल मौजदू रहे।

जिला टैक्स बार एसोसिएशन ने प्रथम नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक राजेन्द्र दहिया, नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, नगरपालिका कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपप्रधान सुनील चिण्डालिया, नगर निगम फरीदाबाद सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर सहित कई स्थानों व चौकियों के पुलिस कर्मचारियों, नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों व पत्रकारों को भी फेस शील्ड, मास्क, सैनेटाईजर व प्रमाण पत्र भेंट किए गए।

इस अवसर उपस्थित कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करते हुए एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी, महासचिव संजय डिन्डे व कोषाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में डाक्टर, पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ अपनी जान की परवाह किए बगैर पूरे देश में लोगों की सेवा व उन्हें बचाने में जुटे हुए है। इसके लिए यह सभी कोरोना वॉरियर्स बधाई के पात्र है।

नगर निगम के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक राजेन्द्र दहिया व नपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि वह तथा उनकी टीमों तीनों जोनों में दिन-रात एक कर इस वैश्विक महामारी में सफाई अभियान में जुटी हुई है। खासकर कंटेनमेंट जोनों में तो कर्मचारी अपनी जान की बाजी लगाकर पॉजीटिव मरीजों के घरों तथा आसपास से विशेष सफाई अभियान चलाते हुए सफाई कर रहे है। ताकि शहर पूरी तरह से इस महामारी से जल्द से जल्द छुटकारा पा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here