51 दिवसीय श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन 24 अक्तूबर से 13 दिसबंर तक

0
1135
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Nov 2018 : विश्व कल्याण हेतू अखण्ड 51 दिवसीय श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन एन. एच. 5 स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रांगण में डा. आचार्य संतोष महाराज के सानिध्य में सनातन धर्म सभा के तत्वाधान में 24 अक्तूबर से 13 दिसबंर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शहर के सैंकड़ों श्रृधांलु- गण इस नेक कार्य में आहूती डाल रहे हैं। श्री हनुमान चालीसा पाठ के विषय पर डा. आचार्य श्री संतोष महाराज ने बताया कि अखण्ड 51 दिवसीय श्री हनुमान चालीसा पाठ फरीदाबाद में पहली बार सर्व कल्याण के लिए आयोजित किया जा रहा है इस पाठ से कलेश, दुख, दर्द, तो दूर होंगे ही साथ लोगों में आपसी भाई चारा भी मजबूत होगा। श्री आचार्य ने बताया कि यह पाठ 51 दिन लगातार चलता रहेगा। जोकि फरीदाबाद के लिए अलौकिक व पुनीत कार्य वरदान सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि सर्व संकटों व विघ्नों का हरण करने वाले परम प्रतापी भगवान श्री राम के दुलारे भक्त हनुमान जी ने प्रभु के कष्ट निवारे थे और वह धरती पर रहने वाले मनुष्यों के कष्ठ भी अवश्य दूर करते है हमें केवल उनकी अराधना करनी चाहिए जिससे प्रभु पं्रसन्न हो जाते है और भक्त को मनचाहा फल देते है इस लिए हर प्राणी को अखण्ड 51 दिवसीय श्री हनुमान चालीसा पाठ में आहूती जरूर डालनी चाहिए। जिससे मनुष्य अपने कष्टों से तो मुक्ति पा जाता है और हनुमान जी का प्रिय भक्त भी बन जाता है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here